Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मल्लिका दुआ की मां का निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित

मल्लिका दुआ की मां का निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित

मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद खबर की जानकारी दी और अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2021 12:07 IST
Mallika Dua lost her mother Padmavati Dua to Covid19 actress emitional instagram post
Image Source : INSTAGRAM: MALLIKADUA मल्लिका दुआ की मां का निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित 

एक्ट्रेस-कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मां डॉक्टर पद्मावती दुआ (चिन्ना दुआ) का कोरोना वायरस से निधन हो गया। वो मई महीने में कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। अस्पताल में लंबे समय तक इलाज के बाद शुक्रवार रात को उन्होंने आखिरी सांस ली। मल्लिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद खबर की जानकारी दी और इमोशनल नोट लिखा।  

मल्लिका दुआ ने लिखा- "उन्होंने हमें कल रात छोड़ दिया। मेरा पूरा दिल। मेरी पूरी जिंदगी। मेरी अम्मा, मुझे माफ कर दो कि मैं आपको बचा नहीं पाई। आपने खूब जंग लड़ी।"

Mallika Dua lost her mother Padmavati Dua to Covid19 actress emitional instagram post

Image Source : INSTAGRAM: MALLIKADUA
मल्लिका दुआ की मां का निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित 

बता दें कि चिन्ना दुआ एक डॉक्टर, सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं। वो 56 साल की थीं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गईं। 

दिग्गज अदाकारा बीना काक ने सोशल मीडिया के जरिए चिन्ना दुआ के निधन पर शोक जताया है। वो सीनियर जर्नलिस्ट विनोद दुआ की वाइफ थीं। चिन्ना दुआ की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'तुमने बहुत संघर्ष किया चिन्ना.. अब RIP, ढेर सारा प्यार।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement