Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी एक्ट्रेस माही विज ने मदर्स डे पर बताया, इस वक्त हुआ था मां बनने का अहसास

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने मदर्स डे पर बताया, इस वक्त हुआ था मां बनने का अहसास

अभिनेत्री और पति जय भानुशाली पिछले साल बच्ची के माता-पिता बने। इससे पहले वो दो बच्चों को गोद ले चुके हैं।

Written by: IANS
Updated : May 10, 2020 14:55 IST
Mothers day
Image Source : INSTAGRAM: MAHHIVIJ माही विज ने शेयर किया पोस्ट

मुंबई: अभिनेत्री माही विज ने मातृत्व के उस एक विशेष क्षण को याद किया, जब उनकी बेटी तारा पैदा हुई थीं। पहली बार मां बनने के इस पल को माही ने सबसे कीमती कहा। माही का कहना है कि इस तरह का अनुभव न केवल भावुक कर देने वाला होता है बल्कि किसी भी मां की जिंदगी को पूरी तरह बदलने जैसा महसूस होता है।

तारा के पैदा होने के बाद सबसे खास पल के बारे में बात करते हुए माही ने कहा, "तारा के पैदा होने के बाद उसे पहली बार फीडिंग कराने का अनुभव मेरे लिए बेहद भावुक व दिल को छू लेने वाला रहा। मैं वास्तव में उसे फीडिंग कराते वक्त रो पड़ी क्योंकि तभी मुझे मां बनने का अहसास पूरी तरह से हुआ।"

वह आगे कहती हैं, "उसे अपने शरीर के इतने पास रखना और उसे फीड करते हुए देखना एक खूबसूरत पल और अहसास रहा। मैं बेहद अभिभूत थी, मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं थे कि वह पूरा अनुभव कितना प्यारा था! सिर्फ एक मां ही इस अहसास को समझ सकती है और मेरे दिल में यह अहसास हमेशा जिंदा रहेगा।"

अभिनेत्री और पति जय भानुशाली पिछले साल बच्ची के माता-पिता बने। इससे पहले वो दो बच्चों को गोद ले चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement