Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शादी के 8 साल बाद TV एक्ट्रेस माही विज बनीं मां, जय भानुशाली से शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

शादी के 8 साल बाद TV एक्ट्रेस माही विज बनीं मां, जय भानुशाली से शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज मां बन गई है। 21 अगस्त की सुबह उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 22, 2019 10:26 IST
jay bhanusali and mahi vij
jay bhanusali and mahi vij

टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज मां बन गई है। 21 अगस्त की सुबह उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बारे में जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया में दी है। इसके साथ ही जय भानुशाली ने बेटी के पैर चुमते हुए खास तस्वीर भी शेयर की है। अभी जय ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

माही ने इंस्टाग्राम में पोस्ट  शेयर करते हुए लिखा, 'टि्वंकल-टि्वंकल लिटिल स्टार । हमने एक मन्नत मांगी थी और अब तुम यहां हो। हमें पैरेंट्स बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया । हमारे बेटी हुई है। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने हमें इतना कुछ दिया। मेरी जिंदगी बदल दी।'

Mission Mangal Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर छाया अक्षय कुमार की फिल्म का जादू, कमाए इतने करोड़

वहीं जय भानुशाली ने बेटी के पैर चूमते हुए तस्वीर शेयर की है।

Nach Baliye 9: लड़ाई- झगड़े के बीच मधुरिमा तुली ने अपने बर्थडे पर बलिए विशाल सिंह के चेहरे पर लगाया केक, फिर...

आपको बता दें कि जय और माही शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। साल 2017 में दोनों ने अपने हेल्पर के 2 बच्चों को गोद लिया था। जिसमें 5 साल की बेटी खुशी है और 3 साल का बेटा राजवीर है जोकि अपने असली माता-पिता के साथ ही रहते है। लेकिन दोनों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी इन दोनों ने ली है।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement