Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद के वीडियो और तस्वीरें वायरल देख भड़क उठे कुशाल टंडन, छोड़ा सोशल मीडिया

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद के वीडियो और तस्वीरें वायरल देख भड़क उठे कुशाल टंडन, छोड़ा सोशल मीडिया

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर अभिनेता कुशाल टंडन भड़क उठे और सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 04, 2021 19:26 IST
Kushal Tandon and Sidharth Shukla
Image Source : INSTAGRAM/KUSHAL TANDON AND SIDHARTH Kushal Tandon and Sidharth Shukla

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे, इस सच्चाई को अभिनेता के परिवार और फैंस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशीवारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है जिसमें अभिनेता कुशाल टंडन का नाम भी शामिल है। खास बात है कि अभिनेता इन तस्वीरों को देखकर इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ दिया।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अनुष्का शर्मा ने किया पोस्ट, 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते इसलिए नहीं है..'

कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान भी किया। कुशाल ने लिखा- 'सोशल मीडिया से जा रहा हूं तब तक समाज में और अपने परिवार में इंसान बने रहें।'

कुशाल टंडन के अलावा कई सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की कवरेज को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इन सितारों में गौहर खान, राहुल वैद्य, सुयश राय और हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का पोस्ट भी इसी तरफ इशारा कर रहा है। 

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन ऐसी हो गई हिना खान की हालत, सोशल मीडिया पर छलका दोस्त को खोने का दर्द

आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला को 'बालिका वधू' सीरियल से पहचान मिली थी। इसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आए जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में 'दिल से दिल तक' रहा। इस सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला की को-स्टार रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन थीं। सीरियल्स के अलावा सिद्धार्थ ने रियलिटी शोज में भी हाथ आजमाया। जिसमें 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस सीजन 13' शामिल है। 'बिग बॉस सीजन 13' में सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी। यहां तक कि वो 'सीजन 13' के विजेता भी बन गए थे। इस शो के दौरान सिद्धार्थ की मुलाकात शहनाज कौर गिल से हुई थी। इन दोनों की दोस्ती को शो के दौरान काफी पसंद किया गया। यहां तक कि इनके फैंस ने इन्हें एक खास नाम भी दिया 'सिडनाज'। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement