Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी हुए कोरोना संक्रमित, घर में हुए क्वारंटीन

'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी हुए कोरोना संक्रमित, घर में हुए क्वारंटीन

मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य के अभिनेता संजय गगनानी को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी संजय ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 14, 2020 20:33 IST
Sanjay Gagnani
Image Source : INSTAGRAM/SANJAY GAGNANI Sanjay Gagnani

टीवी सीरियल्स की शूटिंग भले ही पूरे एहतियात के साथ शुरू हो गई हो लेकिन लगातार सितारों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। अब मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य के अभिनेता संजय गगनानी को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी संजय ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी। 

संजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की थी। स्टोरी में संजय ने लिखा कि 'मैं बचपन से ही लड़ रहा हूं। मैं एक सर्वाइवर नहीं हूं बल्कि एक योद्धा हूं। मैंने इससे लड़ने का ठाना है।'

एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नियम के मुताबिक 'कुंडली भाग्य' सीरियल की शूटिंग अगले तीन दिनों के लिए रोक दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि वो इस वक्त घर में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली घरेलू चीजें ही खा रहे हैं। इसके अलावा नमक के पानी से गरारे भी कर रहे हैं। साथ ही फल खा रहे हैं। 

संजय गगनानी की मंगेतर पूनम प्रीत ने इंस्टाग्राम पर संजय के जल्द ठीक होने की कामना की है। इसके साथ ही अपने साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में वो संजय को किस करती नजर आ रही हैं। पूनम ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आई लव यू संजय गगनानी। बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं। जल्दी मिलेंगे।' 

पूनम के इस पोस्ट पर संजय ने भी कमेंट किया। संजय ने लिखा- 'मेरी जिंदगी इस वक्त बोरिंग हो गई है। अब इसे जल्दी से जल्दी एक रेनबो चाहिए।' 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement