Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नागिन 4' की शूटिंग पूरी करने पर कुणाल सिंह ने कहा, अलविदा कहना मुश्किल

'नागिन 4' की शूटिंग पूरी करने पर कुणाल सिंह ने कहा, अलविदा कहना मुश्किल

अभिनेता कुणाल सिंह टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 4' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। एकता कपूर के शो के बारे में उन्होंने कहा कि सबसे अधिक चाहने वाले शो को अलविदा कहना मुश्किल है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 20, 2020 23:39 IST
कुणाल सिंह
Image Source : INSTAGRAM/BEINGKUNAL05 कुणाल सिंह

अभिनेता कुणाल सिंह टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 4' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। एकता कपूर के शो के बारे में उन्होंने कहा, "सबसे अधिक चाहने वाले शो को अलविदा कहना मुश्किल है। मुझे अभी भी याद है कि जब इस शो में मुझे शामिल किया गया था तो मुझे कितनी खुशी हुई थी। मैं सातवें आसमान पर था, लेकिन किस्मत के बारे में कौन बता सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझ पर भरोसा करने और मुझे प्यार देने के लिए मैं निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहता हूं।"

नागिन 4 सेट पर इमोशनल हुईं  सुप्रिया शुक्ला, कहा- 'नागिन' एक खूबसूरत सफर रहा 

कुणाल का मानना है कि हर अंत की एक नई व खूबसूरत शुरुआत होती है। वह कहते हैं, "जैसे कि हर रात के बाद सुबह होती है ठीक उसी तरह से हर अंत की एक नई व खूबसूरत शुरुआत होती है। आने वाले समय में मुझे कुछ बेहद ही चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाने का इंतजार है। मैं किसी नई परियोजना में शामिल होने के लिए तैयार हूं। मैं खाली नहीं बैठना चाहता क्योंकि इससे तनाव बढ़ता है। काम करते रहने और खुद को व्यस्त रखने से मुझे खुद को फ्रेश और एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद मिलेगी।"

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी वापस लौटी शूटिंग पर, कहा-मुंबई में चीजे अलग, डरावनी

 वहीं शो में निया की मां स्वरा का रोल निभाने वाली सुप्रिया शुक्ला भी आखिरी दिन इमोशनल हो गई थी। उन्होंने कहा  टीवी शो 'नागिन 4' में उनका सफर छोटा लेकिन खूबसूरत था। उन्होंने कहा, "सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो का हिस्सा होना खुशी की बात है। यह छोटा सफर था, लेकिन टीम के साथ बहुत खूबसूरत सफर रहा। शो को अलविदा कहना थोड़ा कष्टदायक है। शो के आखिरी दिन का शूट बहुत ही इमोशनल था। दर्शकों को बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न और हाई पावर ड्रामा का आनंद मिलेगा।

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail