Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जीशान खान के साथ करण जोहर ने बाथरोब में किया डांस, जानिए एक्टर ने बाथरोब पहन कैसे एयरपोर्ट पर किया था हंगामा

जीशान खान के साथ करण जोहर ने बाथरोब में किया डांस, जानिए एक्टर ने बाथरोब पहन कैसे एयरपोर्ट पर किया था हंगामा

बिग बॉस ओटीटी शुरु हो चुका है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री जारी है। इसी बीच कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान भी शो में आ चुके हैं। वो बाथरोब में सेट पर पहुंचे। क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह?

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 08, 2021 21:00 IST
jeeshan khan and karan johar
Image Source : VOOT जीशान खान और करण जौहर 

करण जौहर के शो में कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान ने ग्रैंड एंट्री ली। एक्टर सेट पर बाथरोब पहनकर फुल एनर्जी के साथ दिखे। उन्होंने शो के होस्ट करण जौहर से भी बाथ रोब पहनने की रिक्वेस्ट की। करण ने उनकी बात मान ली और दोनों ने 'राधा तेरी चुनरी' गाने पर डांस भी किया। 

दरअसल, जीशान खान ने बाथरोब में एयरपोर्ट पहुंचक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। शो शुरु होने से पहले वूट के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए कैप्शन लिखा था- 'हमारे बिग बॉस ओटीटी के अगले कंटेस्टेंट हैं एक बाथरोब एंथूजिएस्ट, वो शख्स जिसने एयरपोर्ट लुक्स में क्रांति ला दी।  

'बिग बॉस ओटीटी' में कुछ ऐसा होगा घर के अंदर का नजारा, किए गए हैं कई बदलाव

वीडियो में जीशान बाथरोब पहन एयरपोर्ट पर घूमते दिख रहे हैं। जीशान को देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए हैं। जीशान का बाथरोब से प्यार कोई नयान नहीं है। वो पहले भी बाथरोब में अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। ये तस्वीरें उनके इंस्टा पर देखने को मिलती हैं। 

जीशान को जब एयरपोर्ट पर रोक दिया गया तो उन्होंने कहा था,- 'मुझे लगता है कि हमारे पास एक ही लाइफ है और हमें इसके एक- एक पल को जीना चाहिए। यह कौन तय करता है कि पब्लिक प्लेस में बाथरोब पहनना सही है या नहीं है। अगर मुझे अच्छा लग रहा है और आरामदायक है तो फिर इसे मुद्दा बनाना ही नहीं चाहिए। हर नियम को हम ऐसे आंख बंद करके पालन नहीं कर सकते हैं।'

एयरपोर्ट पर अपने लुक्स से हंगामा मचाने वाले जीशान क्या बिग बॉस ओटीटी में अपनी जगह बना पाएंगे, ये देखना मजेदार होगा। वीडियो में जीशान को ये कहते हुए भी सुना गया कि किंग को कौन रोक सकता है? जीशान का ये अतरंगी स्टाइल संभव है कि शो में भी देखने को मिले। 

जीशान पिछले महीने तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बाथरोब पहनकर गोवा एयरपोर्ट से फ्लाइट पर बोर्ड करने की कोशिश की थी।  हालांकि बाथरोब पहनकर फ्लाइट में चढ़ने से एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने जीशान को मना कर दिया था। 

जीशान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जीशान बिंदास हैं और उनकी यही एटिट्यूड बिग बॉस ओटीटी पर उन्हें सबसे अलग दिखाने वाला है। मस्तमौला जीशान को देख लगता है कि वे ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरें- 

प्रीमियर से पहले Bigg Boss OTT का नया वीडियो, करण जौहर ने दिखाई घर की झलक

Bigg Boss OTT: स्टेज पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी मलाइका अरोड़ा, बाथरोब में पहुंचे जीशान खान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement