![kuch rang pyar ke aise bhi 3 starts 12 july erica fernandes shaheer sheikh latest news](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पॉपुलर सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' तीसरे सीजन के साथ टीवी पर वापस लौट रहा है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इसका नया प्रोमो भी सामने आ गया है। बता दें कि इसमें शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस लीड रोल में हैं।
इससे पहले मेकर्स ने फैंस के साथ एक शर्त रखी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि अगर फैंस पोस्ट पर 3 हजार कमेंट्स करेंगे तो वे रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर देंगे। बता दें कि इस समय पोस्ट पर 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स हैं।
शहीर शेख-एरिका फर्नांडीज के शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में सुप्रिया पिलगांवकर की वापसी
आज सुबह ही मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया और बताया कि 12 जुलाई से ये सीरियल टीवी पर ऑनएयर होगा। इसे आप सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि एरिका और शहीर के रिश्ते में प्यार नहीं है। दोनों साथ होकर भी साथ नहीं हैं। फिलहाल, ये प्रोमो सामने आने के बाद दोनों स्टार्स के फैंस बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वो कबसे इस शो का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार टेलिकास्ट होने वाला है।
बता दें कि एक्टर्स सिलीगुड़ी में आउटडोर शूटिंग कर रहे हैं। सुप्रिया शुक्ला, प्रेरणा पनवार और वैभव सिंह अपने पुराने किरदार में दिखाई देंगे। सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए हैं।