Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- करना होगा इंस्टा लाइव

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- करना होगा इंस्टा लाइव

कृष्णा ओएमजी:''ये मेरा इंडिया''के सांतवे सीजन में एंकर के तौर पर नजर आने वाले हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2021 23:03 IST
कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग अपने रिश्ते पर की बात
Image Source : INSTA- KRUSHNA, GOVINDA कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग अपने रिश्ते पर की बात

मुंबई: अभिनेता-कमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा एक्टर गोविंदा के साथ अपने संबंधों को लेकर हमेशा विवादों में रहते है। उनके बीच कटुता को लेकर कई बार सुर्खियां बनती हैं। हालांकि कृष्णा का कहना है कि उनके बयान को अक्सर तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कृष्णा का कहना है-''कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने अपने मामा के बारे में कुछ कहा तो बयान के कुछ हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया गया । जैसे मैने अगर कहा कि मैं गोविंदा को बेहद प्यार करता हूं लेकिन वो मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं .तो ऐसे में सिर्फ आखिरी लाइन खबरों की सुर्खियां बनकर सामने आती हैं।''

कृष्णा आगे कहते हैं- ''इससे मुझ दुख होता है। मुझे लगता है कि जो मैं कहना चाहता हूं वो दूसरे लोगों के पास तोड़-मरोड़कर पहुंचता है। इसके साथ गलतफहमी भी पैदा होती है। अगर आप कोई सामान्य बयान भी देते हैं तो उसके छोटे-मोटे हिस्से को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। ''

कृष्णा ओएमजी:''ये मेरा इंडिया''के सांतवे सीजन में एंकर के तौर पर नजर आने वाले हैं। बकौल कृष्णा-''इस तरह की नकारात्मक खबरों की वजह से उनके रिश्ते पर असर पड़ता है। '' उनका कहना है- ''ऐसा दो या तीन बार हो चुका है। एक बार जॉन अब्राहम को लेकर कोई मसला हो गया था लेकिन असली बात उनतक कभी नहीं पहुंची। मामा के साथ रिश्तों को लेकर कई बार निगेटिव खबरों की वजह से विवाद बढ़ा है। मुझे लगता है कि मीडिया से बात करने के बजाय मुझे इंस्टाग्राम पर लाइव होना चाहिए था। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। क्योंकि अगर ऐसा किया तो लोगों को लगेगा कि मुझे क्या हो गया है। ''

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement