Koffee With Karan 6: आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम कभी जैकलीन फर्नांडिस से तो कभी कियारा आडवाणी से जोड़ा जाता है। रविवार को सिद्धार्थ और आदित्य रॉय कपूर 'कॉफी विद करण 6' में मेहमान बनकर आए थे। शो में सिद्धार्थ ने आलिया संग अपने ब्रेकअप के अलावा जैकलीन-कियारा संग अपने अफेयर के बारे में भी बात की।
जैकलीन के बारे में उन्होंने कहा- ''जैकलीन बहुत अच्छी हैं। मैं जब भी उनके साथ होता हूं, मुझे बहुत अच्छा लगता है। जब हम ए जैंटलमैन कर रहे थे, तब हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई थी, लेकिन हमने कभी डेट नहीं किया। हमें दोस्त बने रहना और घूमना पसंद है। हमारे बीच बहुत कुछ कॉमन है। वह क्रेजी है, वह हमेशा खुश रहती है।'' ऐसी खबरें आई थीं कि सिद्धार्थ-जैकलीन के कथित रिलेशन की खबरों की वजह से ही आलिया संग सिद्धार्थ का रिश्ता टूटा था।
कियारा के बारे में पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने कहा- ''जितनी खबरें मेरे अफेयर के बारे में छपती है, मेरी निजी ज़िंदगी में उतना फन नहीं है। काश, ये खबरें सच होती। कियारा लवली हैं। हम भविष्य में साथ काम करने वाले हैं, लेकिन मैं सिंगल हूं।''
करण ने सिद्धार्थ से आलिया संग ब्रेकअप पर पूछा कि क्या सब ठीक था या बुरा था? सिद्धार्थ ने कहा- ''मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है, लेकिन हम उसके बाद नहीं मिले, मेरे ख्याल से ऐसा होता है, मैं उसे बहुत पहले से जानता हूं। हम कभी बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के तौर पर नहीं मिले। मैंने अपना पहला शॉट दिया और हम राधा सॉन्ग कर रहे थे। बहुत बड़ा इतिहास है। बहुत सी वजहों के कारण दो लोग साथ नहीं रहने का फैसला लेते हैं।''
Also Read:
Koffee With Karan 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट संग अपने ब्रेकअप को किया कंफर्म
'ससुराल सिमर का' फेम काजोल श्रीवास्तव इसी महीने अंकित खरे से करेंगी शादी