Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कॉमेडी टीवी शो 'डॉ. प्राण लेले' में साथ नजर आएंगे कीकू शारदा और गौरव गेरा

कॉमेडी टीवी शो 'डॉ. प्राण लेले' में साथ नजर आएंगे कीकू शारदा और गौरव गेरा

गौरव गेरा और कीकू शारदा का कॉमेडी शो 'डॉ. प्राण लेले' जल्द सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होगा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 17, 2019 19:02 IST
डॉ. प्राण लेले
डॉ. प्राण लेले

मुंबई: अभिनेता कीकू शारदा और गौरव गेरा साथ में एक शॉर्ट स्केच कॉमेडी 'डॉ. प्राण लेले' करने वाले हैं। वे जल्द ही सोनी मैक्स पर 'डॉ. प्राण लेले' में नजर आएंगे। यह 29 जून से शुरू होगा।

एक बयान के अनुसार, 2 से 3 मिनट लंबे कॉमेडी सेगमेंट में एक फिल्मी क्लिनिक को जीवंत आकार दिया गया है, जिसमें फिल्मी सितारों का ध्यान रखा जाएगा। शो काल्पनिक किरदार डॉ. प्राण लेले (कीकु) और उसके सहयोगी नर्स सीपीआर (चीनी प्रकाश रावल) के ईर्द-गिर्द घूमेगी। सीपीआर के किरदार में गौतम नजर आएंगे।

यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था। गौरव ने कहा, "कीकू ही वो इंसान थे, जिन्होंने मुझे इंटरनेट पर लड़की के किरदार को जन्म देने की प्रेरणा दी थी। शुरू में मैं इस विचार से सहमत नहीं था, लेकिन कीकू ने मुझसे वादा किया था कि अगर मैं लड़की का किरदार निभाऊंगा तो वो मेरे साथ गैंग में शामिल होंगे।"

इसे भी पढ़ें-

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ससुर के साथ तस्वीर शेयर करके उन्हें इस बात के लिए शुक्रिया कहा है

World Cup 2019: रणवीर सिंह ने ग्राउंड पर विराट कोहली को लगाया गले, Video Viral

सैफ अली खान और आलिया ने शुरू की 'जवानी जानेमन' की शूटिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement