![Khatron Ke Khiladi 10 Promo](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई: कलर्स चैनल पर आने वाले पॉपुलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 का प्रोमो सामने आ चुका है। इस शो की शूटिंग इस बार बुल्गारिया में हुई है। मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी इस बार भी शो को होस्ट करेंगे। प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित ने डर की यूनिवर्सिटी खोली है, जिसमें खौफनाक जानवर टहल-घूम रहे हैं, जबकि कंटेस्टेंट्स स्कूल की यूनिफॉर्म में डरते हुए नज़र आ रहे हैं।
कलर्स ने सोशल मीडिया पर 'खतरों के खिलाड़ी 10' का प्रोमो शेयर किया है। इसमें रोहित शेट्टी 'डर की यूनिवर्सिटी' चलाते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शेर और सांप समेत कई खौफनाक जानवर अगल-बगल टहल रहे हैं, जबकि कंटेस्टेंट्स स्कूल की यूनिफॉर्म में इन जानवरों से डरते हुए नज़र आ रहे हैं।
लव आज कल ट्रेलर: 'आना तो पूरी तरह आना' देखिए सारा-कार्तिक का शिद्दत वाला प्यार
प्रोमो में रोहित शेट्टी कह रहे हैं, 'वेलकम, मैं हूं इस खतरों की यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर और मुझे पसंद है सुनना.. डर की चीख।'
बता दें कि इस बार टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, अदा खान, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर और टीवी एक्टर करण पटेल, शिविन नारंग, डांसर धर्मेश, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, कॉमेडियन बलराज और आरजे मलिष्का बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलते नज़र आएंगे।
'खतरों के खिलाड़ी 10' इसी महीने से शुरू हो जाता, लेकिन बिग बॉस 13 एक्सटेंड करने की वजह से रोहित शेट्टी का शो फरवरी महीने में टेलिकास्ट होगा।