Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'छोटी सरदारनी' में आएगा 5 साल का लीप, सरबजीत-मेहर की बेटी के रोल में दिखेंगी केविना टाक

'छोटी सरदारनी' में आएगा 5 साल का लीप, सरबजीत-मेहर की बेटी के रोल में दिखेंगी केविना टाक

 'छोटी सरदारनी' में किरदार मेहर और सरबजीत की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। शो में पांच साल का लीप लिया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2021 20:07 IST
chhoti sardarni
Image Source : INSTAGRAM सरबजीत-मेहर की बेटी के रोल में दिखेंगी केविना टाक

मुंबई: बाल कलाकार केविना टाक टीवी शो 'छोटी सरदारनी' में किरदार मेहर और सरबजीत की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। शो में पांच साल का लीप लिया जाएगा।

अपने किरदार सहर के बारे में केविना ने कहा, "मैं सहर की भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं और इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कश्मीर में शूटिंग अद्भुत थी, क्योंकि हमने खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग की। मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और शो में एक नया मोड़ लेकर आएगा। मुझे यकीन है कि दर्शकों को सहर और हमारे शो छोटी सरदारनी का नया ट्रैक पसंद आएगा।"

आसानी से वजन घटाने में मददगार होगी ये हाई प्रोटीन डाइट, तेजी से पेट होगा अंदर 

दिलचस्प बात यह है कि केविना शो में लड़के का किरदार परमजीत को भी निभा रही थी, जिन्हें परम सिंह गिल के नाम से भी जाना जाता है। आगे की कहानी मेहर और सरबजी के जीवन का एक नया अध्याय लेकर आएगी और उनकी बेटी सहर भी नजर आएगी, जो अपनी मां मेहर का प्रतिबिंब है।

इन्हें भी पढ़ें-

कपिल शर्मा दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, फैन ने पूछा बेटा चाहिए या बेटी? जवाब जीत लेगा दिल

कपिल शर्मा ने खोला राज़, आखिर क्यों छोड़कर भाग गए थे शादी का स्टेज

'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबर पर पहली बार कपिल ने दिया जवाब, वजह भी बताई 

सुनील ग्रोवर ने बताया वो कपिल शर्मा से क्यों नहीं हो सकते हैं गुस्सा

बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो'! जानिए क्या है वजह 

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement