Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 12: कई बार अमिताभ बच्चन की डांट लगा चुकी हैं इस कंटेस्टेंट की मां, 20 साल बाद हॉटसीट पर खोला राज

KBC 12: कई बार अमिताभ बच्चन की डांट लगा चुकी हैं इस कंटेस्टेंट की मां, 20 साल बाद हॉटसीट पर खोला राज

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12' की हॉटसीट पर इस बार किस्मत आजमाने परदीप कुमार सिंह बैठे। शो के दौरान परदीप ने अमिताभ बच्चन को ऐसी बात बताई जिसे जानकर बिग बी भी अचंभे में पड़ गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 05, 2020 22:55 IST
KBC 12
Image Source : INSTAGRAM/SONY TV KBC 12

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12' की हॉटसीट पर इस बार किस्मत आजमाने परदीप कुमार सिंह बैठे। परदीप पंजाब के अमृतसर के रहन वाले हैं। शो के दौरान परदीप ने अमिताभ बच्चन को ऐसी बात बताई जिसे जानकर बिग बी भी अचंभे में पड़ गए। परदीप की इस बात का कनेक्शन परदीप की मां और बिग बी से जुड़ा हुआ है।

परदीप कुमार सिंह सरकारी नौकरी में हैं और सीनियर डिवीजनल अधिकारी हैं। शो के दौरान परदीप ने अमिताभ बच्चन को अपने शो में आने की पूरी कहानी सुनाई। परदीप ने कहा कि 'वो केबीसी में आने के लिए बीते 20 साल से ट्राई कर रहे थे लेकिन उनका ये सपना अब जाकर पूरा हुआ।' शो के दौरान परदीप ने कहा कि 'उनकी मां की तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। उनका यही सपना है कि 'मैं केबीसी में एक बार जरूर जाऊं। हर बार ट्राई करता था शो में आने के लिए लेकिन हर बार रह जाता था।' 

KBC 12: कभी फीस भरने के लिए भी अमिताभ बच्चन की मां के पास नहीं थे 2 रुपये, शो के दौरान खुद किया खुलासा

इसके बाद परदीप ने अपनी मां से जुड़ी बिग बी को ऐसी बात बताई जिसने सुनकर उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। परदीप ने कहा कि 'कई बार उनकी मां तो आपकी डांट भी लगा देती थीं। वो कई बार गुस्से में कहती थीं कि आखिर ऐसा क्यों है कि अमिताभ बच्चन उनके बेटे को शो में आने का मौका नहीं दे रहे।' परदीप की बात सुनकर अमिताभ बच्चन अचंभे में पड़ गए। उन्होंने हाथ जोड़कर परदीप की मां जी से कहा कि 'अब तो आप बहुत खुश होंगी कि आपका बेटा हॉटसीट पर बैठा हुआ है।' 

शो में परदीप ने 12.50 लाख रुपये जीते। इस राशि को जीतने के बाद परदीप ने आगे भी खेल खेला। लेकिन सवाल का जवाब पता नहीं होने की वजह से उन्होंने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा। इसके बाद उन्होंने शो को बीच में छोड़ने का फैसला लिया। खास बात है कि 25 लाख के सवाल के लिए परदीप के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement