Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 12: कभी फीस भरने के लिए भी अमिताभ बच्चन की मां के पास नहीं थे 2 रुपये, शो के दौरान खुद किया खुलासा

KBC 12: कभी फीस भरने के लिए भी अमिताभ बच्चन की मां के पास नहीं थे 2 रुपये, शो के दौरान खुद किया खुलासा

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में बड़ा खुलासा किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 30, 2020 21:45 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM/SONY LIV Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में बड़ा खुलासा किया। 'केबीसी 12' की हॉटसीट पर जय कुलश्रेष्ठ बैठे हुए थे। शो के दौरान जय ने कहा कि 'उनका परिवार एक सम्पन्न परिवार था लेकिन जैसे जैसे वो बड़े हो रहे थो तो उनका परिवार तंगी से गुजर रहा था।' इसी बात पर बिग बी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। जिसे सुनकर जय भी हैरान रह गए। 

अमिताभ बच्चन ने कहा- 'मैं भी मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखता हूं। यूनिवर्सिटी में बाबू जी की 500 रुपये तनख्वाह थी। स्कूल में स्पोर्ट्स क्लब का मेंबर बनने के लिए 2 रुपये देने थे। मैंने मां से जब पैसे मांगे तो उनके पास नहीं थे।' 

इसके अलावा बिग बी ने कहा कि 'उन्हें हमेशा से ही कैमरे का बहुत शौक था। एक दिन जब बाबू जी रूस जा रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें क्या चाहिए? साथ ही बाबू जी ने ये भी कहा था कि कोई बहुत महंगी चीज मत मांगना। मैंने उनसे कहा कि मुझे एक कैमरा ला दीजिए। बाबू जी जो उस वक्त कैमरा लाए थे उसकी अहमियत मेरे लिए आज भी बहुत है। मैंने उसे आज तक अपने पास संभाल कर रखा हुआ है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement