Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 11: नए सीजन की तैयारी में अमिताभ बच्चन, देखें शो का पहला प्रोमो और नया सेट

KBC 11: नए सीजन की तैयारी में अमिताभ बच्चन, देखें शो का पहला प्रोमो और नया सेट

'कौन बनेगा करोड़पति' पहली बार 3 जुलाई सन् 2000 में ऑनएयर हुआ था। 11 में से 10 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है, सिर्फ 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3' शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 08, 2019 10:20 IST
KBC
Image Source : TWITTER KBC

मुंबई: 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग पूरी करके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अब कौन बनेगा करोड़पति की तैयारियों में जुट गए हैं। अमिताभ ने खुद अपने शो का पहला लुक रिवील किया। हर साल अमिताभ बच्चन छोटे परदे पर केबीसी होस्ट करते नजर आते हैं। अमिताभ के इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। अमिताभ की आवाज और पर्समनैलिटी इस शो को और भी खूबसूरत बना देती है।

Happy Birthday Dipika Kakkar: ऐसी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी, शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपनाया मुस्लिम धर्म

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने सोमवार को शो कौन बनेगा करोड़पति का पहला प्रोमो रिवील किया और इस बात की जानकारी दी कि 19 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार ये शो हर रात 9 बजे आएगा। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इस बार केबीसी का सेट पहले से बड़ा और शानदार बनाया गया है। अमिताभ प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- सोनी वालों ने सब नया बनाया है, जब सेट पर इतना स्टाइल है तो मेरी एंट्री भी थोड़ी स्टाइल होनी चाहिए। अच्छा लगा ना? बहुत मजा आएगा 19 तारीख को जब हम और आप मिलकर खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति सिर्फ सोनी पर। यहां देखिए प्रोमो-

कौन बनेगा करोड़पति पहली बार 3 जुलाई सन् 2000 में ऑनएयर हुआ था। 11 में से 10 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है, सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 3 शाहरुख खान ने होस्ट किया था। 

नेटफ्लिक्स सीरीज 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरुख खान के साथ तस्वीर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement