Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. लॉकडाउन के बाद शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे नया सीजन !

लॉकडाउन के बाद शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे नया सीजन !

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 25, 2020 18:34 IST
kaun banega crorepati new season
Image Source : INSTAGRAM लॉकडाउन के बाद शुरू हो सकता है कौन बनेगा करोड़पति

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति शो और इसके होस्ट अमिताभ बच्चन के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस गेम शो के नए सीजन को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद केबीसी का नया सीजन आएगा।

टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनी चैनल कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को लेकर विचार-विमर्श कर रहा है। ये भी तय किया गया है कि हर बार की तरह इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद दर्शक इस शो को देख सकेंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लॉकडाउन में पुराने सीरियल्स की वापसी हुई है। दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे शोज का फिर से प्रसारण हो रहा है। वहीं, सीआईडी, बालिका वधु, हम पांच, ऑफिस ऑफिस और बिग बॉस 13 फिर से दिखाया जा रहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी नुकसान हो रहा है। शूटिंग रोक दी गई हैं। फिल्मों की रिलीज टाल दी गई हैं। कुछ दिनों पहले ही 'बेहद 2', 'इशारों इशारों में' और 'पटियाला बेब्स' जैसे सीरियल्स को बंद कर दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement