'कौन बनेगा करोड़पति 13' के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू हो चुके हैं। 11 मई की रात 9 बजे अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल पूछा। ये सवाल कोरोना वैक्सीन से जुड़ा हुआ है।
KBC 13: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर हॉट सीट तक पहुंचने का पाएं मौका
रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा गया सवाल था:
रूस के पहले कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है?
औरा वी
स्पूतनिक वी
वॉस्टॉक 1
फोबोस
इसका सही जवाब है ऑपशन B यानी स्पूतनिक वी। इसका सवाल का जवाब 12 मई की रात 9 बजे तक दिया जा सकता है।
मुकेश खन्ना के मौत की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने कहा-'मैं बिल्कुल ठीक हूं'
जवाब भेजने का तरीका
जवाब देने के लिए Sonyliv ऐप या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर केबीसी लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा सवाल आएगा। उसका जवाब देने के साथ-साथ अपनी उम्र, नाम और फोन नंबर लिखकर सब्मिट कर दें।
इसके अलावा SMS के जरिए जवाब देने के लिए KBC स्पेस, अपना जवाब स्पेस उम्र स्पेस लिंग लिखकर 509093 पर भेज दें।