Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल

Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल

अमिताभ बच्चन दर्शकों से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। अब इसका आखिरी सवाल भी सभी के सामने आ गया है। ये रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। केबीसी 13 का ये आखिरी सवाल अंतरिक्ष से जुड़ा हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 20, 2021 14:32 IST
Kaun Banega Crorepati 13 registration last question amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM: SONYTVOFFICIAL Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल   

पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो रही है। हालांकि, अगर आप इस शो का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए सिर्फ आखिरी मौका बचा है। जी हां, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी सवाल पूछा है, जिसका सही उत्तर देकर आप हॉट सीट पर पहुंचकर करोड़पति बन सकते हैं। 

अमिताभ बच्चन दर्शकों से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। अब इसका आखिरी सवाल भी सभी के सामने आ गया है। ये रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। केबीसी 13 का ये आखिरी सवाल अंतरिक्ष से जुड़ा हुआ है। इसका जवाब आप आज रात 9 बजे से पहले तक दे सकते हैं। 

क्या है सवाल?

सवाल: वर्ष 2021 पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा ?

अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज, फोटो शेयर कर कह दी ये बात

इस सवाल के जवाब के लिए 4 ऑप्शन हैं:

A. मंगल 

B. शुक्र
C. बृहस्पति 
D. गैनिमीड 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई?

अगर आपको इस सवाल का सही जवाब पता है तो फोन उठाएं और SonyLiv app में लॉगइन करें। आप SMS के जरिए भी जवाब दे सकते हैं। इसके लिए फोन पर KBC<space>Your answer<space>Age<space>Gender टाइप करना होगा और 509093 पर ये मैसेज भेजना होगा। 

गौरतलब है कि शो के पिछले सीजन में कोरोना वायरस की वजह से लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थी। फैंस का कहना है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि इस समय देश कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है। 

वहीं, पिछले साल अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में इस बार शूटिंग के दौरान हर तरह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement