पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन ने कोरोना काल में शानदार आगाज किया। कोविड-19 से सावधानी बरतते हुए होस्ट अमिताभ बच्चन ने एपिसोड शूट किए। इस सीजन को चार करोड़पति मिले। खास बात ये है कि चारों करोड़पति महिलाएं थीं, जिन्होंने अपनी जीत से सभी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। अब ये शो अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन जिस तरह से इसका शानदार आगाज हुआ था, उसी तरह से ग्रैंड फिनाले भी होगा। केबीसी 12 के फिनाले में आर्मी को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर ग्रैंड फिनाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि केबीसी 12 के सेट पर कारगिल युद्ध के वीर जवानों को कर्मवीर के रूप में शामिल किया गया है। इस एपिसोड में परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह भी शरीक होंगे। दर्शकों को मिलिट्री बैंड का रोंगटे खड़े कर देने वाला परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलेगा।
कौन दे रहा अमिताभ बच्चन को जुबान पर ताला लगाने की सलाह? बिग बी ने किया ट्वीट
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, 'मिलिट्री बैंड का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसकी बजाई धुन न सिर्फ जवानों में जोश और साहस भर देती है, बल्कि पूरे देश को अपने सुरों से एक सूत्र में बांध देती है। इनका अनेक अनेक आभार और अनेक अनेक धन्यवाद।
केबीसी 12 के ग्रैंड फिनाले को आप 22 जनवरी को रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।