Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कसौटी जिंदगी की 2 के पार्थ समथान ने किया खुलासा, 'कोमोलिका' आमना शरीफ थीं उन्हें पसंद'

कसौटी जिंदगी की 2 के पार्थ समथान ने किया खुलासा, 'कोमोलिका' आमना शरीफ थीं उन्हें पसंद'

अब अपने क्रश के बारे में खुद पार्थ ने पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि 'कसौटी जिंदगी की' का किसी स्टार को वह पसंद करते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 18, 2019 20:29 IST
Kasautii zindagii kay parth samthaan
Kasautii zindagii kay parth samthaan

टीवी स्टार पार्थ समथान इन दिनों अपने लुक्स और एक्टिंग के कारण लाखों दिलों में राज़ करते हैं। इन समय यह एक्टर 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आ रहे हैं। इस 'चॉकलेटी बॉय' में जाने कितनी लड़कियां पागल हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रिलेशनशिप के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। दिशा पाटनी से लेकर एरिका फर्नाडीज जैसी एक्ट्रेसेस का नाम पार्थ के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन अब अपने क्रश के बारे में खुद पार्थ ने पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि 'कसौटी जिंदगी की' का किसी स्टार को वह पसंद करते हैं। 

अगर आप एरिका सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप गलत है। क्योंकि पार्थ इस शो की दूसरी खूबसूरत एक्ट्रेस को पसंद करते हैं। जीहां हम बात कर रहे है 'कोमोलिका' बनी आमना शरीफ की। जो अपने पहले के शो 'कहीं तो होगा' में नजर आ चुकी हैं। आमना ने हाल में ही हिना खान की जगह पर कोमोलिका का किरदार लिया है। 

Good Newwz Trailer: अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां पढ़ें रिव्यू 

जहां एक ओर पार्थ अपने दोस्तों हिना खान और करण ग्रोवर से इसलिए नाराज है कि उन्होंनो शो क्यों छोड़ा। लेकिन आमना शरीफ के शो में आते ही पार्थ की खुशी की ठिकाना नहीं है। इस बारे में पार्थ ने कहा, 'आमना बहुत ही प्यारी हैं। जब मैं पहली बार उनसे मिला तो उन्हें मैने बताया कि जब मैं बच्चा था तो आप को पंसद करता था। इस बात पर वह हंस पड़ी। मैं हमेशा उनका शो 'कहीं तो होगा' देखने लगा। वह अब भी वैसे ही दिखती है एक अच्छे एक्ट्रेस की तरह। शो में उनकी एंट्री एक अच्छा सप्लीमेंट है। '

पार्थ ने अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस के साथ कथित अफवाहों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'वह इन अफवाहों से परेशान नहीं है। हम एक अच्छे दोस्त है। हम दोनों एक साथ रोजाना टीवी सीरियल में काम करते हैं। सभी चीजें सही तरीके से चल रही है। कई बार हम दोनों के बीच किसी चीज को लेकर तर्क या मतभेद होते है जोकि नार्मल बात है। हाल में ही पूरी कास्ट मेरे नए घर पर आई थी और हमने खुब एंजॉय किया था। इसके साथ ही मुझे इन तथाकथित अफवाहों के बारे में भी जानकारी नहीं है, इसलिए हमें इससे निपटने की जरूरत नहीं है।''

इन कई लिंक-अप और ब्रेक-अप की कहानियों के बीच अब पार्थ का कहना है कि आमना शरीफ उनका क्रश था। अब देखने लायक होगा कि इसमें एरिका का 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement