Kasautii Zindagii Kay 2 Written Update 3 September: 'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) के बीच बहुत दिनों बाद पुराने पलों को लेकर बात होती है, लेकिन मिस्टर ऋषभ बजाज (करण सिंह ग्रोवर) उन्हें देख लेता है। बजाज और अनुराग के बीच फिर से बिजनेस को लेकर कहासुनी होती है, लेकिन अनुराग एक ऐसा राज बताने वाला है, जिसे सुनकर प्रेरणा दंग रह जाएगी।
3 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुराग घरवालों को बताता है कि मिस्टर बजाज का एक वफादार कर्मचारी 'बासु कंपनी' में शामिल होना चाहता था। इसके बदले में उसने 'बजाज कंपनी' की टेंडर से जुड़ी जानकारी शेयर करने का ऑफर दिया था, लेकिन अनुराग ने वह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि ये मिस्टर बजाज की चाल थी। अनुराग कहता है कि बजाज अपने कर्मचारी को बासु कंपनी में भेजकर उसके टेंडर की जानकारी चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक गेम खेलने की कोशिश की। हालांकि, मिस्टर बजाज इस बात को नहीं मानते और अनुराग के इल्जाम को गलत बताते हैं, लेकिन प्रेरणा भी उनसे इस सिलसिले में सवाल पूछती है, जिसका वो जवाब नहीं देते।
अनुराग की बहन निवेदिता उससे घर छोड़कर जाने को कहती है, क्योंकि वह ये सब कुछ प्रेरणा की वजह से कर रहा है। इस पर अनुराग कहता है कि वह प्रेरणा के बिना वह नहीं जी सकता और अगर उन्होंने प्रेरणा को उससे दूर किया तो वो मर जाएगा।
अनुराग के इल्जाम लगाने के बाद मिस्टर बजाज और प्रेरणा के बीच फिर से बहस होती है। प्रेरणा पूछती है कि क्या किचन में अनुराग से मिलने की वजह से वो उससे बात नहीं कर रहे। इस बजाज कहता है कि वह उस पर भरोसा करता है। वह अनुराग से मिलने की वजह से नहीं, बल्कि पार्टी में फोटो क्लिक कराते समय कमर से हाथ हटाने की वजह से नाराज है, क्योंकि उन्होंने उसे गलत इरादे से नहीं छुआ था।
यह सुनने के बाद प्रेरणा रो पड़ती है और बोलती है कि हर कोई अपने दिल की बात कह देता है, लेकिन उसे मौका नहीं मिलता। प्रेरणा को रोता देख बजाज कमरे से बाहर निकल जाता है, लेकिन तभी उसे अहसास होता है कि वह प्रेरणा के लिए बुरा फील कर रहा है। वह फिर कमरे में वापस आता है और प्रेरणा को दोस्ती का ऑफर देता है।
दूसरी तरफ अनुराग चांद को देखकर पुराने पलों को याद करता है। तभी प्रेरणा भी वहां पहुंच जाती है। दोनों के बीच फिर से पुरानी यादों को लेकर बात होती है। इसी बीच मिस्टर बजाज की मौसी शारदा वहां पहुंच जाती है, लेकिन अनुराग प्रेरणा को दीवार के पीछे छिपा देता है। वह नहीं चाहता कि मौसी के सामने प्रेरणा की छवि खराब हो और उसकी बदनामी हो।
अनुराग फिर से प्रेरणा को बताता है कि वह उसके लिए दोस्त से कहीं बढ़कर है और बहुत स्पेशल है, लेकिन इस बीच कोई अनजान शख्स दोनों की बातें सुन रहा है। अब ये शख्स कौन है और 'बासु बाड़ी' में क्या कर रहा है, ये अगले एपिसोड में पता चलेगा।
Also Read: