Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'Kasautii Zindagii Kay 2' में होने वाली है मिस्टर बजाज की बेटी की एंट्री, क्या पसीजेगा प्रेरणा का दिल?

'Kasautii Zindagii Kay 2' में होने वाली है मिस्टर बजाज की बेटी की एंट्री, क्या पसीजेगा प्रेरणा का दिल?

'कसौटी जिदंगी की 2' दर्शकों का फेवरेट सीरियल बन चुका है। एकता कपूर का ये शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। अब देखना होगा कि आगे कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 25, 2019 13:25 IST
Kasautii Zindagii Kay 2
Image Source : TWITTER Kasautii Zindagii Kay 2

मुंबई: स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिदंगी की 2' में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में अब तक आपने देखा कि मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) से बदला लेने और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) को वापस पाने के लिए अनुराग (पार्थ समथान) किसी भी हद तक जाने को तैयार है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि बहुत जल्द मिस्टर बजाज के बेटी स्नेहा की एंट्री होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्नेहा को देख प्रेरणा शॉक्ड रह जाएगी, लेकिन उससे ज्यादा हैरानी उसे तब होगी, जब वह मिस्टर बजाज का पिता वाला अवतार देखेगी। स्नेहा के प्रति उनका प्यार देख प्रेरणा सोचने पर मजबूर हो जाएगी कि आखिर मिस्टर बजाज का असली रूप कौन-सा है! ये सब देखने के बाद प्रेरणा का दिल मिस्टर बजाज के लिए पसीजेगा या फिर वह अनुराग के पास चली जाएगी.. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

सीरियल की कहानी की बात करें तो अब तक आपने देखा कि स्विट्जरलैंड में अनुराग और मिस्टर बजाज के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। अनुराग ने प्रेरणा को पाने की कसम खा ली है और उसका ये अवतार देख प्रेरणा खुद हैरान है। प्रेरणा अनुराग को समझाने की कोशिश भी करती है, लेकिन वह उसे भूलने के लिए तैयार नहीं है।

25 जुलाई को आप देखेंगे कि अनुराग और प्रेरणा के बीच फिर से बहस होती है। वह अनुराग को स्विट्जरलैंड से चले जाने के लिए बोलती है, लेकिन वह तैयार नहीं होता। अगले दिन अनुराग प्रेरणा की यादों में खोया रहता है और उसे अपने साथ हर जगह इमेजिन करता है। वह खुद से वादा करता है कि वह प्रेरणा को मिस्टर बजाज का नहीं होने देगा। 

इस बीच ट्रेन में मिस्टर बजाज और अनुराग के बीच फिर से बहस होती है। मिस्टर बजाज, अनुराग को प्रेरणा से दूर रहने की धमकी देता है, लेकिन अनुराग उसकी एक नहीं सुनता और फिर से प्रेरणा का पीछा करते हुए रेस्टोरेंट पहुंच जाता है।

इसी दौरान अनुराग को किसी अनजान शख्स के होने का अहसास होता है। उसे लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है। मिस्टर बजाज, प्रेरणा से कहते हैं कि वह उनकी वजह से अनुराग की ऐसी हरकतें बर्दाश्त कर रहे हैं। इस पर प्रेरणा अनुराग की साइड लेती है, जिसे देखकर मिस्टर बजाज इम्प्रेस हो जाते हैं।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेरणा अचानक बेहोश हो जाती है और अनुराग उसे गाड़ी से लेकर चला जाता है। यह देखकर मिस्टर बजाज को गुस्सा आ जाता है। अनुराग, प्रेरणा को किसी गोदाम में लेकर चला जाता है और उससे कहता है कि उसे पाने के लिए वह कुछ भी कर सकता है। यह सुनकर प्रेरणा उसे थप्पड़ मार देती है। अब क्या अनुराग फिर से टूट जाता है और वह प्रेरणा को जाने देता है या फिर वह अपने वादे पर कायम रहेगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।   

Also Read:

'Nach Baliye 9' ही नहीं, इस बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी TV एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी

निक जोनस की शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फिजिक को देख लोगों ने उड़ाया मजाक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement