Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा का नया अवतार देख अनुराग के पैरों से खिसक गई जमीन, आएगा एक और नया ट्विस्ट

Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा का नया अवतार देख अनुराग के पैरों से खिसक गई जमीन, आएगा एक और नया ट्विस्ट

'कसौटी जिंदगी की 2' में इन दिनों ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड स्पेशल एपिसोड दिखा रहे हैं। मिस्टर बजाज, प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में नया ट्विस्ट आने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2019 12:21 IST
kasautii zindagii kay 2
Image Source : TWITTER kasautii zindagii kay 2

मुबंई: स्टार प्लस पर आने वाले पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) ने अपना एक ऐसा अवतार अनुराग (पार्थ समथान) को दिखाया है, जिसे देखकर उसके पैरों से जमीन खिसक गई। 

अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि अनुराग अपने प्यार के लिए प्रेरणा के सामने गिड़गिड़ाता है। वह पूछता है कि आखिर उसने मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) से शादी क्यों की? इस पर प्रेरणा झूठ बोलती है और कहती है कि उसने पैसों के लिए मिस्टर बजाज से शादी की है। यह सुनकर अनुराग भौचक्का रह जाता है। वह प्रेरणा की बातों पर यकीन ही नहीं करता है।

अनुराग, प्रेरणा को समझाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन वह एक नहीं सुनती और उसे यकीन दिला देती है कि उसने सिर्फ पैसों के लिए मिस्टर बजाज से शादी की। अनुराग प्रेरणा के पीछे-पीछे होटल तक पहुंच जाता है, जहां उसकी मुलाकात निवेदिता, अनुपम और मिस्टर बजाज से होती है। वहां अनुराग चैलेंज करता है कि वह मिस्टर बजाज से सब कुछ वापस पाकर रहेगा।

इसके बाद अनुराग खुद से वादा करता है कि वह अपना हक वापस लेकर रहेगा। फिर चाहे वह बिजनेस हो या फिर प्रेरणा। अनुराग अब मिस्टर बजाज से बदला लेने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है। उधर एक बार फिर मोहिनी बासु, प्रेरणा की मां वीना और बहन शिवानी को खरी-खोटी सुनाती है। 

अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुराग प्रेरणा को अपनी जिंदगी में वापस पाने के लिए हर तरह की कोशिशें करता है। वह मिस्टर बजाज को नीचा दिखाने की कोशिश करेगा। अब एक नया खेल शुरू हो गया है, जो शुरू तो प्रेरणा ने किया, लेकिन खत्म अनुराग करेगा!

Also Read:

Deepika Padukone or Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने किया दीपिका के लुक कॉपी, बताए कौन लग रहा है बेस्ट

सुपर 30 के गाने 'जुगराफिया' पर जमकर थिरकीं ऋतिक रोशन की मां, वायरल हुआ Video

WAR: पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक- टाइगर ने दौड़ाई मोटरसाइकिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement