![Kasauti Zindagi Kay actor Pracheen Chauhan arrested for allegedly molesting a girl](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
टेलीविजन कलाकार प्राचीन चौहान को एक महिला को ‘अभद्र तरीक़े से छूने’ के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि चौहान ने एक पार्टी में शराब के नशे में उसे अभद्र तरीके से छुआ। अधिकारी ने बताया कि उपनगर मलाड के कुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौहान ने ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से टेलीविजन की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।
एएनआई के मुताबिक प्राचीन चौहान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राचीन इन दिनों यूट्यूब पर आने वाले 'शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग' (SIT) के कारण सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने अभिमन्यु का किरदार निभाया है।
(PTI इनपुट के साथ)