Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करिश्मा तन्ना को मिला नया वर्कआउट पार्टनर

करिश्मा तन्ना को मिला नया वर्कआउट पार्टनर

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने वर्कआउट पार्टनर के साथ फोटोज शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 02, 2020 23:37 IST
karishma tanna
Image Source : INSTAGRAM/KARISHMAKTANNA करिश्मा तन्ना

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उन्हें अपने पेट डॉग के रूप में एक नया वर्कआउट पार्टनर मिल गया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह अपने पेट डॉग कोको को हग करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "संडे वर्कआउट फर बॉल के साथ। मेरा मंचकिन कोको।"

करिश्मा को हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' का विजेता घोषित किया गया।

करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने लॉकडाउन में कुकिंग करना सीखा है।  करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कपकेक प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं। करिश्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "तुम मेरे कपकेक हो। इस लॉकडाउन में मैंने जो चीज खुद में इजाद की वो ये थी कि मुझे कुकिंग और बेकिंग से प्यार हो गया है। ये बेकिंग का एक छोटा सा वीडियो है। मगर फिर भी मैं बाहर जैसे हालात हैं उन्हें इग्नोर नहीं कर सकती। ये मुझे दुखी और मजबूर बना रहा है। ये वीडियो और कुकिंग इस मुश्किल वक्त में मुझे चीयर करने के लिए है। इसके अलावा उन्होंने एक करीबी को टैग करते हुए इस वीडियो को बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement