Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. लॉकडाउन में 'नागिन' एक्टर करणवीर बोहरा की बेटियों ने किया मेकअप, लगाई नेलपॉलिश, बदल दी पूरी शक्ल

लॉकडाउन में 'नागिन' एक्टर करणवीर बोहरा की बेटियों ने किया मेकअप, लगाई नेलपॉलिश, बदल दी पूरी शक्ल

करणवीर बोहरा 'शरारत', 'कसौटी जिंदगी की', 'नागिन 2' और 'बिग बॉस' जैसे शोज में नज़र आ चुके हैं।

Written by: IANS
Updated : April 19, 2020 23:25 IST
karanvir bohra
Image Source : INSTAGRAM करणवीर बोहरा ने शेयर की बेटियों संग फोटो

मुंबई: पिता अपनी बेटियों को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और अभिनेता करणवीर बोहरा भी यही कर रहे हैं। रविवार को, करणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी जुड़वां बेटियां वियना और बेला को उनके नाखूनों पर नेल पेंट लगाते हुए देखा जा सकता है।

करणवीर बोहरा ने कहा, "लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों की भूमिकाओं में कुछ प्रतिस्पर्धा होगी। मेरे पास काम करने में माहिर लोग हैं।" करण को फेस पैक लगाते हुए भी देखा गया है।

इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट में अभिनेत्री करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और दिशा पटानी को भी "खबरदार" बताते हुए टैग किया।

करणवीर, जो 'शरारात' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं, ने 2006 में टीजे से शादी की। वो कसौटी जिंदगी की, नागिन 2 और बिग बॉस जैसे शोज में नज़र आ चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement