Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करणवीर बोहरा ने नन्ही परी के साथ सोते हुए शेयर की प्यारी सी तस्वीर, देखते ही आ जाएगा आपका भी दिल

करणवीर बोहरा ने नन्ही परी के साथ सोते हुए शेयर की प्यारी सी तस्वीर, देखते ही आ जाएगा आपका भी दिल

करणवीर बोहरा ने अपनी नन्ही परी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 22, 2020 16:49 IST
karanvir bohra latest picture with new baby girl
Image Source : INSTAGRAM/KARANVIR BOHRA karanvir bohra latest picture with new baby girl

करणवीर बोहरा ने नन्ही परी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में करणवीर की बेबी गर्ल उनके सीने पर सिर रखकर सोती हुई नजर आ रही है। पापा और बेटी के इस प्यार भरे रिश्ते को बयां करती तस्वीर को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस तस्वीर के साथ करणवीर ने अपनी छोटी सी एंजिल के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। 

करणवीर बोहरा ने लिखा- 'ये पालने में सोना नहीं चाहती..इसे इस तरह से ही सोना पसंद है। लोग कह रहे हैं कि मैं इसे बहुत ज्यादा बिगाड़ रहा हूं लेकिन मैं क्या करूं...मैं इसी तरह का पिता हूं। ये मेरे अंदर और प्यार लेकर आई है।' करणवीर की इस प्यारी सी तस्वीर को उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने खींचा है। जिसका उन्होंने पोस्ट में शुक्रिया भी कहा। 

करणवीर की इस तस्वीर पर कई सितारे कमेंट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कमेंट किया- 'ये बहुत ही प्यारी तस्वीर है। तुम्हें और टीजे को बहुत बहुत बधाई।' इसके अलावा माही विज ने कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है। करणवीर बोहरा और टीजे दूसरी बार 21 दिसंबर को पेरेंट्स बनें। करणवीर और टीजे के पहले से ही दो जुड़वां बच्चियां है और दूसरी बार भी बेटी के जन्म पर ये दोनों बहुत ज्यादा खुश हैं। 

दोबारा पिता बनने की खुशी को करणवीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में शेयर किया था। करणवीर ने पोस्ट में लिखा था- 'मेरी नसों में जो खुशी दौड़ रही है, उसे मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता हूं। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं। जिंदगी इससे ज्यादा खूबसूरत नहीं हो सकती। मैं तीनों रानियों के साथ दुनिया पर राज करूंगा। इन तीनों परियों के लिए शुक्रिया भगवान। मैं इन तीनों की खूब देखभाल करूंगा क्योंकि ये मेरी 3 देवियां हैं। #teendeviyaan मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती।'

इससे पहले करणवीर बोहरा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बेबी ट्रॉली लेकर अस्पताल में दाखिल हो रहे थे। उन्होंने लिखा था कि 'कभी भी गुड न्यूज मिल सकती है। लड़का हो या लड़की, मैं किस्मत वाला होऊंगा।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement