Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'कसौटी जिंदगी के 2' के करण सिंह ग्रोवर ने कोरोनावायरस के चलते रद्द किया आर्ट एग्जीबिशन

'कसौटी जिंदगी के 2' के करण सिंह ग्रोवर ने कोरोनावायरस के चलते रद्द किया आर्ट एग्जीबिशन

करण सिंह ग्रोवर इन दिनों एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में मिस्टर बजाज का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं। 

Written by: IANS
Published : March 13, 2020 15:31 IST
karan singh grover coronavirus
करण सिंह ग्रोवर ने कोरोनावायरस के कारण रद्द किया अपना प्रोग्राम

मुंबई: कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपने आर्ट एग्जीबिशन को एहतियात बरतते हुए स्थगित कर दिया है। करण ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को आयोजित होने वाले अपने आर्ट एग्जीबिशन को स्थगित कर दिया है।

करण ने लिखा, "कोरोनावायरस महामारी के तहत स्टार इन्फिनिटी आर्ट एक्जीबिशन और उसके प्रीव्यू को स्थगित कर दिया गया है। यह कदम सरकार के आदेश के मद्देनजर उठाया गया है। नए सिरे से तारीखें निर्धारित होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, सावधान रहें और सुरक्षित रहें।"

कोरोना वायरस के चलते सलमान खान और ऋतिक रोशन ने आगे बढ़ाई इंटरनेशनल इवेंट्स की डेट

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर इन दिनों एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में नज़र आ रहे हैं। वो शो में मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार निभा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement