Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये हैं मोहब्बतें' होने जा रहा है बंद, करण पटेल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

'ये हैं मोहब्बतें' होने जा रहा है बंद, करण पटेल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दिव्यांका त्रिपाठी का सीरियल 'ये है मोहब्बतें' जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। शो बंद होने से करण पटेल काफी दुखी हैं। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 07, 2019 12:43 IST
karan patel shares emotional post
करण पटेल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट।

दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल का शो ये हैं मोहब्बतें लोगों को बहुत पसंद है। मगर अब इस शो के फैन्स के लिए एक दुखी खबर है। जी हां 'ये है मोहब्बतें' सीरियल ऑफ एयर होने जा रहा है। इसकी जगह स्पिन ऑफ 'ये है चाहतें' शुरू होगा। शो का पहला प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। शो के बंद होने से करण पटेल काफी दुखी हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

करण पटेल ने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- जैसा की कहते हैं अच्छी चीजों का अंत होता है। तो हमारे प्यार शो 'ये है मोहब्बतें' को अलविदा कहने का समय आ गया है। मेरे लिए यह एक शो नहीं, यह एक ऐसी जगह थी जहां घर से बाहर मुझे घर और मिले थे, जो अब फैमिली बन गए हैं। मुझे जिंदगी भर के लिए एली, अभिषेक, संग्राम और राज जैसे भाई मिल गए और खासकर मेरे ससुर।

करण ने आगे लिखा- शो के साथ 6 साल के कनेक्शन को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता है। हमने बहुत ही सिंपल और स्ट्रॉंग कॉन्सेप्ट के साथ शुरूआत की थी। हमे थोड़ा सा अंदाजा था कि ऑडियन्स इसे स्वीकारेगी। रमन भल्ला और मैं दोनों ही घरेलू बन गए हैं और और मैं उन सभी के प्रति सदा आभारी हूं जिन्होंने रमन भल्ला उर्फ रावण कुमार को इशिता (दिव्यांका) के रूप में कहा, एक ऐसा किरदार जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। 

करण ने लिखा- इस शो ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है। मैंने स्क्रीन पर 6 साल पिता के किरदार निभाने का अनुभव किया है। तो जब समय आएगा, मुझे लगता है मैं खुले हाथों से जिंदगी में इस किरदार के लिए तैयार हूं।

एकता कपूर इस किरदार के लिए मैं तुम्हारा जितना शुक्रियादा करूं उतना कम है। मैं रमन और इशिता के फैन्स हमे प्यार करने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं ये है मोहब्बतें, तुम हो मोहब्बतें।

करण पटेल के इस पोस्ट पर टीवी सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement