Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बेटे काविश को लेकर डरे हुए हैं करण मेहरा, कहा: वो निशा रावल के साथ सुरक्षित नहीं है...

बेटे काविश को लेकर डरे हुए हैं करण मेहरा, कहा: वो निशा रावल के साथ सुरक्षित नहीं है...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे काविश को लेकर डर लग रहा है। वो निशा के साथ अब सेफ नहीं है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2021 12:46 IST
karan mehra says my son kavish is not safe with nisha rawal latest news
Image Source : INSTAGRAM: REALKARANMEHRA बेटे काविश को लेकर डरे हुए हैं करण मेहरा, कहा: वो निशा रावल के साथ सुरक्षित नहीं है... 

टीवी के मशहूर एक्टर्स करण मेहरा और निशा रावल अपनी शादीशुदा जिंदगी में झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसके बाद अब बेटे काविश को लेकर इनका विवाद बढ़ता जा रहा है। करण ने कहा है कि उनका बच्चा निशा के पास सुरक्षित नहीं है, जबकि निशा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कह चुकी हैं कि वो बेटे को अपनी कस्टडी में रखेंगी। 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने बेटे काविश को लेकर डर लग रहा है। वो निशा के साथ अब सेफ नहीं है। 'मैं नहीं चाहता कि 4 साल का बच्चा इन सबमें प्रभावित हो। जो भी हो रहा है, उसे देखकर मेरा दिल टूट गया है।'

कभी एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे करण मेहरा और निशा रावल, तस्वीरों में देखिए इनकी शानदार केमिस्ट्री

क्या है पूरा मामला

निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया। उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने निशा के आरोपों का खंडन भी किया। उनका कहना है कि उन्होंने कभी निशा के साथ मारपीट नहीं की। निशा ने खुद दीवार पर अपना सिर लड़ाया था। 

बेटे की कस्टडी लेंगी निशा 

निशा ने कहा था कि वो काविश की कस्टडी अपने पास लेंगी। उनका कहना है कि करण काविश की कस्टडी नहीं लेना चाहता है और ना ही पढ़ाई का खर्च उठाना चाहता है। वो तलाक के बाद सिंगल लाइफ जीना चाहता है। बता दें कि दोनों का रिश्ता इस कदर टूट गया है, जो अब तलाक पर खत्म हो रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement