Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार पर मारा विज्ञापन हथियाने पर ताना, मिला ये रिएक्शन

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार पर मारा विज्ञापन हथियाने पर ताना, मिला ये रिएक्शन

'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए कलाकारो ने कपिल के साथ खूब हंसी-मजाक की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 16, 2020 11:52 IST
on the set of the kapil sharma show, kapil sharma with team sooryavanshi
द कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल के साथ टीम सूर्यवंशी

मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। अक्षय के साथ फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी पहुंचे, ये सितारे शो में ठहाके लगाते नजर आए। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए कलाकारो ने कपिल के साथ खूब हंसी-मजाक की। इसी हंसी-मजाक के दौरान कपिल ने मौका देखते ही अक्षय कुमार पर उनका विज्ञापन चुराने का ताना कस दिया और अब कपिल शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो को खूब इंजॉय करते नजर आए। 'द कपिल शर्मा शो' के इस वीडियो को खुद कपिल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। 

दरसल 'द कपिल शर्मा शो' में जब टीम सूर्यवंशी के साथ कपिल हंसी-मजाक कर रहे थे उसी वक्त उन्होने अक्षय कुमार से कहा, "मेरे जैसा कोई आदमी छोटी-मोटी ऐड कर रहा हो तो उसका ऐड भी छीन लेते हैं ये। मैंने एक प्रोडक्ट की ऐड की थी, तो मैंने सोचा यार बड़ी चल रही है ये हिट है। अगले साल मुझे ये फिर बुलाएंगे, लेकिन अगले साल देखा तो यह यमराज वाला टोपा पहनकर कह रहे हैं कि अपनी पॉलिसी करवाइये। मैंने सोचा कि यार ये क्या" और कपिल कि यह बात सुनकर अक्षय उनकी तरफ तकिया फेंक कर मारते हैं और मुंह दबाकर हंसने लगते हैं।

हंसी मजाक के इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कपिल ने रोहित शेट्टी से मजाकिया सवाल भी पूछा। कपिल ने रोहित से कहा- "आपने अजय देवगन साहब के साथ सिंघम बनाई फिर रणवीर के साथ सिंबा बनाई और अब अक्षय सर के साथ सूर्यवंशी बना रहे है, तो सर ऐसी कौन सी चीज है जो सिंघम और सिंबा नही कर पाए?" बस फिर क्या था अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ चल रहे इस मस्ती भरे सवाल-जवाब को सुनकर वहां मौजूद बाकी सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट होने लगे। बता दें, अक्षय कुमार कि सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। नई रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement