Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: दुश्मनी भुलाकर सालों बाद फिर साथ आए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, मीका सिंह के साथ जमकर झूमे

Watch: दुश्मनी भुलाकर सालों बाद फिर साथ आए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, मीका सिंह के साथ जमकर झूमे

सुनील और कपिल 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में साथ मिलकर कॉमेडी करते थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2020 12:01 IST
kapil sharma sunil grover
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ आए नज़र

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को हर कोई स्क्रीन पर साथ में देखना चाहता है। इनकी जोड़ी के फैंस कायल हैं, लेकिन आपस में हुए मन-मुटाव के कारण अब दोनों साथ में काम नहीं करते। इस बीच कपिल और सुनील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर दोनों साथ में नज़र आ रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फैंस का इंतजार अब शायद खत्म होने वाला है और दोनों जल्द ही साथ में काम करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, ये वीडियो किसी शादी के फंक्शन का है, जहां सिंगर मीका सिंह के अलावा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भी नज़र आ रहे हैं। स्टेज पर मीका और कपिल 'ऐ मेरी जोहरा जबी' गाना गा रहे हैं। आखिर में सुनील, कपिल को लेकर कोई मजेदार कमेंट भी करते हैं। 

कोरोना के खौफ में बॉलीवुड, बिपाशा बसु ने कैंसिल किया इवेंट, कपिल शर्मा ने लगाया मास्क

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। सभी कह रहे हैं कि इन्हें साथ में कॉमेडी करनी चाहिए। 

गौरतलब है कि सुनील और कपिल 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में साथ मिलकर कॉमेडी करते थे। सुनील का 'गुत्थी' और 'डॉक्टर गुलाटी' का कैरेक्टर लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन एक झगड़े का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

हालांकि, इससे पहले सुनील और कपिल एक और इवेंट में सलमान खान के साथ नज़र आ चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement