The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam Kapoor) और एक्टर दुलकर सलमान(Dulquer Salman) अपनी फिल्म 'द जोया फैक्टर' का प्रमोशन करने पहुंचे। यह एपिसोड इस हफ्ते टीवी में दिखाया जाएगा। लेकिन इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल शर्मा सोनम कपूर के साथ हर किसी को गुदगुदाते हुए नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा के इस वीडियो की बात करें तो उन्होंने सोनम से कई सवाल पूछे। ऐसे ही कपिल ने सोनम ने कहा कि आप बहुत सुंदर लग रही है। वैसे लड़कियां शादी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। इस बात पर सोनम ने कहा कि लड़को का क्या होता है। सोनम कपूर के इस जवाब से हर कोई तेज-तेज हंसने लगता है और कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है।
वहीं मजाक करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि जब इस बार इंडिया वर्ल्ड कप पर पहुंची थी तो क्या इंग्लैंड के साथ लंच तो नहीं कर लिया था। इस बात को सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हसंने लगा।
इस प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म म अनुजा चौहान के नॉवेल 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है।
सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादीशुदा जिंदगी पर की खुलकर बात, बोली-मैं पहले कभी...