Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. फैन के सेल्फी मांगने पर भड़के कपिल शर्मा

फैन के सेल्फी मांगने पर भड़के कपिल शर्मा

जिस पार्टी में यह घटना हुई वहां कपिल शर्मा के अलावा रणवीर सिंह और मीका सिंह जैसे फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 18, 2019 10:22 IST
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

 नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' पर फिर से मुसीबत घिर गई। पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान के बाद शो से उन्हें हटाने की सोशल मीडिया पर मुहिम चल गई। जिसे बाद शो से उन्हें हटा दिया गया और अर्चना पूरण सिंह को शो की नई जज बनाया गया है। इस बीच एक और खबर आई है, कपिल शर्मा ने एक पार्टी में ऐसी हरकत कर दी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

डीएनए में छपी खबर के मुताबिक कपिल शर्मा एक रियल स्टेट प्रोफेशनल की पार्टी में गए थे। इस पार्टी में कपिल शर्मा के अलावा रणवीर सिंह और मीका सिंह जैसे फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे। इस दौरान एक फैन ने आकर कपिल शर्मा संग सेल्फी लेनी चाही, लेकिन कपिल शर्मा ने झल्लाकर सेल्फी लेने से मना कर दिया। कपिल ने न सिर्फ सेल्फी लेने से मना किया बल्कि जिस तरह से उन्होंने मना किया वो काफी रूड ता। जिससे वहां मौजूद लोग काफी नाराज हो गए।

इससे पहले कपिल हाल ही में एक और विवाद में फंसे थे। सेट पर वह एक लड़की से फ्लर्ट कर रहे थे, क्रू मेंबर्स ने कपिल शर्मा को उस लड़की से कहते हुए सुना कि अगर वह अकेली आती तो वो उनसे ढेर सारी बातें करते। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की अपने पिता के साथ आई थी और लोग इस वजह से नाराज थे क्योंकि स्क्रिप्ट में ऐसी बात नहीं लिखी हुई थी। इस बात को लेकर कपिल की शिकायत शो के प्रोड्यूसर सलमान खान से भी की गई थी।

इसे भी पढ़ें-

यहां देखिए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की एल्बम

अर्चना पूरण सिंह ने सिद्धू को किया रिप्लेस

जानिए कौन हैं कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement