Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा के पापा बनने पर सितारों ने दी बधाई, भारती ने लिखा- मेरे भाई की फैमिली आज....

कपिल शर्मा के पापा बनने पर सितारों ने दी बधाई, भारती ने लिखा- मेरे भाई की फैमिली आज....

कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सुबह बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में सेलेब्स बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 01, 2021 16:22 IST
कपिल शर्मा के पापा बनने पर सुमौना चक्रवर्ती ने दी बधाई, लिखी ये बात
Image Source : INSTA/KAPILSHARMA/SUMONACHAKRAVARTI कपिल शर्मा के पापा बनने पर सुमौना चक्रवर्ती ने दी बधाई, लिखी ये बात

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज सुबह सोशल मीडिया में गुड न्यूज दी कि वह फिर से पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में बधाईयों की बाढ़ सी आ गई। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। मनोज वाजपेयी,  सुमौना चक्रवर्ती, सायना नेहवाल, विंदु दारा सिंह, रितेश देशमुख, सुरेश रैना सहित कई सितारों ने बधाई दी। 

कपिल शर्मा ने सुबह साढ़े पांच बजे ट्वीट करते बताया। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।'

सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा को बधाई देते हुए लिखती हैं, 'बहुत बहुत बधाई। जूनियर और गिन्नी को ढेर सारा प्यार'

भारती सिंह ने गिन्नी की गोदभराई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- बेटा हुआ है, ये.... 1 फरवरी मेरे लिए हमेशा एक विशेष तारीख होगी। आनंद का बंडल, जूनियर कपिल, तुम मेरे लिए बहुत खुशी लेकर आए हो ... मैं शब्दों में भी व्यक्त नहीं कर सकती। मेरे भाई का परिवार आज पूरा हो गया। कपिल शर्मा आप पैटरनिटी लीव लेकर छोटे एंजल के साथ वक्त बिताना चाहिए। छोटू भगवान आपको आशीर्वाद दे। आपको गोद में लेने का इंतजार नहीं कर सकती।

किकु शारदा ने भी ढेर सारे प्यार के साथ कपिल शर्मा को बधाई दी।

कपिल शर्मा के घर से आई खुशखबरी, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म

रितेश देशमुख ने ट्वीट करके कहा, 'मुबारक हो भाई। यह बहुत अधिक खबर है। भगवान आपके परिवार को अच्छी सेहत, लंबी उम्र और भरपूर प्यार दें।' 

मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट करके बधाई दी।

सुरेश रैना ने लिखा, 'बधाई हो पाजी.. बच्चे और भाभी जी को ढेर सारा प्यार'

एक्टर विनीत कुमार सिंह लिखते हैं..अच्छी खबर बधाई हो।

विंदु दारा सिंह ने भी बधाई दी।

अंगद बेदी ने लिखा, 'बधाई हो भाईजी कपिल शर्मा..वाहेगुरू सुख रखें।'

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म को लेकर कही ये बात

सुनील शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी बनाते हुए कमेंट किया। 

सानिया नेहवाल ने भी बधाई दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी बधाई दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement