Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर

B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर

जेनिफर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 12 साल की उम्र में 'राजा को रानी से प्यार हो गया' फिल्म में काम किया था। उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 30, 2021 6:45 IST
jennifer winget birthday special glamorous pics of beyhadh actress
Image Source : INSTAGRAM: JENNIFERWINGET1 B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर   

मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि इस खास मौके पर ट्विटर पर सुबह से ही #HappyBirthdayJenniferWinget ट्रेंड हो रहा है। फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। जेनिफर 'बेहद 2' सीरियल में माया मल्होत्रा के किरदार में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। वास्तव में, साल 2016 से लेकर अब तक इस शो के दोनों सीजन में माया के किरदार को निभाकर उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। धारावाहिक 'सरस्वतीचंद' में कुमुद देसाई और 'बेपनाह' में जोया सिद्दिकी के रोल से भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। आइये उनके इस दिलचस्प सफर पर एक नज़र डालते हैं... 

जेनिफर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 12 साल की उम्र में 'राजा को रानी से प्यार हो गया' फिल्म में काम किया था। इसके बाद वो 14 साल की उम्र में 'कुछ ना कहो' में भी दिखाई दीं। 

jennifer winget birthday special glamorous pics of beyhadh actress

Image Source : INSTAGRAM: JENNIFERWINGET1
B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर   

जेनिफर ने 'कार्तिका' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वो 'कसौटी जिंदगी' में स्नेहा के रोल में दिखाई दीं। साल 2009 में वो 'दिल मिल गए' में नज़र आईं।

jennifer winget birthday special glamorous pics of beyhadh actress

Image Source : INSTAGRAM: JENNIFERWINGET1
B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर   

साल 2013 में संजय लीला भंसाली के शो 'सरस्वतीचंद्र' में कुमुद देसाई का रोल निभाया, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला। साल 2016 में बेहद में 'माया' का रोल निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वो 'बेपनाह' में दिखाई दीं। वो 'बेहद 2' में भी नज़र आईं। वो 'कोड एम' वेब सीरीज के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुकी हैं।  

jennifer winget birthday special glamorous pics of beyhadh actress

Image Source : INSTAGRAM: JENNIFERWINGET1
B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर   

पर्सनल लाइफ की बात करें तो जेनिफर ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद 2014 में दोनों अलग हो गए। 

jennifer winget birthday special glamorous pics of beyhadh actress

Image Source : INSTAGRAM: JENNIFERWINGET1
B'day: फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर विंगेट, इन तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर 

जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अपनी फोटोज व वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail