Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को किया खारिज, पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं जिंदा हूं

जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को किया खारिज, पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं जिंदा हूं

टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को खारिज किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते उनकी मौत हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 18, 2020 20:32 IST
jaya bhattacharya
Image Source : INSTAGRAM/JAYA.BHATTACHARYA जया भट्टाचार्य

टेलीविजन अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को खारिज किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते उनकी मौत हो गई है। भट्टाचार्य ने एक फेसबुक पोस्ट से एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसने जया को कोरोना से मौत की बात कही है।

स्क्रीनशॉट में लिखा था, "कोरोनावायरस से एक और मौत.. आरआईपी जया भट्टाचार्य मैम।"

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हा हा हा हा .. मैं जिंदा हूं। हाथ पैर भी चल रहे हैं। कृपया पोस्ट डालने से पहले आदमी को क्रॉसचेक कर लेना चाहिए।"

जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट डाला था, उसे बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अभिनेत्री से माफी मांगी।

बुधवार को जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर 'थपकी प्यार की' टीम के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया। कोरोनावायरस से इरफान नाम के एक साथी की मौत हो गई थी।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement