Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जय भानुशाली ने 20 हजार नामों में से चुना बेटी का नाम, शेयर किया बेटी का प्यारा सा नाम

जय भानुशाली ने 20 हजार नामों में से चुना बेटी का नाम, शेयर किया बेटी का प्यारा सा नाम

जय भानुशाली और माही विज ने अपनी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बता दिया है। 20 हजार नामों में से चुना है बेटी का नाम।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 17, 2019 19:08 IST
Jay bhanushali
Image Source : INSTAGRAM Jay bhanushali

जय भानुशाली और माही विज कुछ दिनों पहले माता-पिता बने हैं। उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। माता-पिता बनने की खुशी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बच्ची के नाम के लिए भी जय और माही ने लोगों इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद हजारों लोगों ने नाम सजेस्ट किए थे। जय और माही ने बच्ची का नाम फाइनल कर दिया है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जय-माही ने अपनी बेटी का नाम तारा रखा है। जय ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- सबसे पहले मेरी बेटी को आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया। 20 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया था। अब मैंने और माही ने बेटी का नाम फाइनल कर लिया है। हमारी आंखों और जिंदगी तारा जय भानुशाली का स्वागत करें।

जय भानुशाली ने बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी और कहा था उसके नाम की घोषणा 17 सितंबर को करेंगे।

जय और माही दोनों ही बेटी के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हालांकि अभी तक बेटी की पूरी फोटो शेयर नहीं की है। तारा से पहले जय-माही ने दो बच्चे गोद लिए थे। यह उनके घर में काम करने वाले दो बच्चे हैं जिनकी जय-माही परवरिश कर रहे हैं।

Also Read:

कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर नहीं आएंगे नजर, शो को लेकर तोड़ी चुप्पी

Nach Baiye 9: डांस की रिहर्सल के दौरान पूजा बनर्जी को लगी चोट, हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद छोड़ा शो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement