Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का हार्ट अटैक से निधन, मिस्त्र में मनाने गए थे वेकेशन

'लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का हार्ट अटैक से निधन, मिस्त्र में मनाने गए थे वेकेशन

जगनूर अनूजा मिस्त्र में छुट्टियां मना रहे थे। उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सपना सच होने की बात लिखी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 24, 2021 14:40 IST
jagnoor aneja death love school actor dies of heart attack
Image Source : INSTA: JAGNOOR_ANEJA 'लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का हार्ट अटैक से निधन

टीवी की दुनिया से एक चौंकाने वाली दुखद खबर सामने आई है। एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और सेलेब्रिटी ने कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वो मिस्र में वेकेशन मना रहे थे। उन्होंने छुट्टियां एन्जॉय करते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिस पर अब कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके निधन पर शोक जताया है। 

जानकारी के मुताबिक, जगनूर अनेजा ने 23 सितंबर को आखिरी सांस ली। वो लव स्कूल के पहले और दूसरे सीजन का हिस्सा थे। इसे करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया था। 

'छोटी सरदारनी' एक्टर माहिर पंधि ने सोशल मीडिया पर जगनूर के साथ फोटो शेयर की है और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि 'आपकी आत्मा को शांति मिले। भाई तुम्हें याद करूंगा।'

jagnoor aneja death love school actor dies of heart attack in egypt latest news in hindi

Image Source : INSTA: JAGNOOR_ANEJA
'लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का हार्ट अटैक से निधन 

अपनी मौत से कुछ घंटों पहले जगनूर ने एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- 'एक सपना सच हुआ जब मैंने गीज़ा के महान पिरामिडों का दौरा किया। एक और जगह मेरी बकेट लिस्ट से हट गई।'

जगनूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है।

jagnoor aneja death love school actor dies of heart attack in egypt latest news in hindi

Image Source : INSTA: JAGNOOR_ANEJA
जगनूर अनेजा के निधन के बाद सेलेब्स ने जताया शोक 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement