Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर किया 'मेरे अंगने में' का नया पोस्टर, कल रिलीज होगा होली का ये गाना

जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर किया 'मेरे अंगने में' का नया पोस्टर, कल रिलीज होगा होली का ये गाना

जैकलीन फर्नांडिस के साथ इस गाने में 'बिग बॉस 13' के आसिम रियाज भी नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 07, 2020 13:50 IST
jacqueline fernandez holi song mere angne mein
जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर किया नया पोस्टर

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के रनर-अप आसिम रियाज जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे। ये गाना 8 मार्च यानी कल रिलीज होगा, लेकिन इससे पहले जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर गाने का नया पोस्टर शेयर किया है।

इस पोस्टर में जैकलीन पानी के अंदर भारतीय परिधान में नज़र आ रही हैं। हालांकि, उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। 

इससे पहले आसिम और हिमांशी दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट की, जिसमें दोनों एक स्टूडियों में डांस का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। जैकलिन जहां स्पोर्ट्स परिधान में नजर आ रही हैं, वहीं आसिम ने पीले रंग का टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है।

आसिम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "शुरू करते हैं।" बूमरैंग वीडियो को देख प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

रिपोर्टो के अनुसार, यह एक लोकगीत है, जिसे तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है। वहीं, इस गाने को नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने आवाज दी है। इसे राधिका राव और विनय सप्रु ने मिलकर डायरेक्ट किया है, जबकि लिरिक्स वायु ने लिखे हैं।  

इसके अलावा आसिम एक और म्यूजिक वीडियो में हिमांशी खुराना संग नज़र आएंगे, जिसकी सिंगर नेहा कक्कड़ हैं। ये गाना 18 मार्च को रिलीज होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement