Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'इश्कबाज़' एक्ट्रेस सुरभि चांदना 'संजीवनी' रीमेक में लीड रोल में आएंगी नज़र?

'इश्कबाज़' एक्ट्रेस सुरभि चांदना 'संजीवनी' रीमेक में लीड रोल में आएंगी नज़र?

एक्ट्रेस सुरभि चांदना टीवी शो 'इश्कबाज़' में अनिका के रोल से पॉपुलर हुई थीं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि 'संजीवनी' के रीमेक में लीड रोल करती नज़र आ सकती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 16, 2019 16:27 IST
Ishqbaaz actress Surbhi Chandna to play lead in Sanjivani remake ?
Image Source : INSTAGRAM Ishqbaaz actress Surbhi Chandna to play lead in Sanjivani remake ?

एक्ट्रेस सुरभि चांदना टीवी शो 'इश्कबाज़' में अनिका के रोल से पॉपुलर हुई थीं। शो में वह नकुल मेहता के ओपोजिट थीं। हालांकि शो के उनके निकल जाने से फैंस बहुत दुखी हो गए थे। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि 'संजीवनी' के रीमेक में लीड रोल करती नज़र आ सकती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा पॉपुलर मेडिकल टीवी शो को टीवी पर वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। 2000 के दशक में यह शो बहुत पॉपुलर था। शो में गुरदीप कोहली, मोहनीश बहल, मिहिर मिश्रा और रूपाली गांगुली ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद शो का स्पिन ऑफ 'दिल मिल गए' आया था, जिसमें करण सिंह ग्रोवर, सुकृति कांडपाल, शिल्पा आनंद, जैनिफर विंगेट लीड रोल में दिखे थे। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने सुरभि को लीड रोल के लिए अप्रोच किया है।

इस खबर से सुरभि के फैंस को बहुत खुशी मिलेगी। 'इश्कबाज़' से निकलने के बाद से उन्हें देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Also Read:

पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा नवजोत सिंह सिद्धू को भारी, 'द कपिल शर्मा शो' से हुए बाहर

तमिल एक्ट्रेस यशिका ने लगाई फांसी, लिव इन पार्टनर पर टॉर्चर का आरोप

कंगना रनौत ने शबाना आजमी को कहा- एंटी-नेशनल, शबाना आजमी ने दिया जवाब

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement