करण टेकर से ब्रेकअप के बाद लगता है क्रिस्टल डिसूजा अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, वो एक्टर फ्रेडी दारूवाला को डेट कर रही हैं। करण और क्रिस्टल के रिलेशनशिप के समय ही मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में क्रिस्टल और फ्रेडी की मुलाकात हुई थी। ब्रेकअप के बाद क्रिस्टल और फ्रेडी में नजदीकियां बढ़ीं। कई पार्टियों में उन्हें साथ देखा जाता है।
पिछले साल अगस्त में करण और क्रिस्टल की ब्रेकअप की खबरें आनी शुरू हुई थीं, जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया था। हालांकि ब्रेकअप के दो महीने पहले उनके बीच सब ठीक था क्योंकि करण ने एक सोशल मीडिया यूजर को क्रिस्टल को बेबी बोलने के कारण डांट लगाई थी।
क्रिस्टल ने 2007 में एकता कपूर के शो 'कहे ना कहे' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने किजंल की भूमिका निभाई थी। उसी साल 'क्या दिल में है' में उन्होंने तमन्ना का रोल किया था। लगभग उसी दौरान उन्होंने 'कस्तूरी' और 'किस देश में है मेरा दिल' में काम किया था।
'एक हजारों में मेरी बहना' में उन्होंने करण के ओपोजिट काम किया था। शो के दौरान ही उन्होंने डेट करना शुरू किया था। कुछ समय पहले क्रिस्टल 'ब्रम्हराक्षस' और 'बेलन वाली बहू' में नज़र आई थीं।
Also Read:
क्या राकेश बापत और रिद्धी डोगरा हो रहे अलग, टूटने वाली है 7 साल की शादी?
डायरेक्टर आदित्य ने बताई फिल्म 'उरी' के फेमस डॉयलॉग 'How's the josh' के पीछे की पूरी कहानी
सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया अपने बीमार होने की वजह