Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. #IndianIdol: सायली कांबले का गाना सुन हिमेश रेशमिया के छलके आंसू, देखें Video

#IndianIdol: सायली कांबले का गाना सुन हिमेश रेशमिया के छलके आंसू, देखें Video

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इसमें सायली कांबले सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' के हिट गाने 'क्योंकि इतना प्यार तुमको' को गाती दिखाई दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 11, 2021 11:58 am IST, Updated : Jun 11, 2021 11:58 am IST
indian idol himesh reshammiya cry sayli kamble performance watch video - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: SONYTVOFFICIAL #IndianIdol: सायली कांबले का गाना सुन हिमेश रेशमिया के छलके आंसू, देखें Video

सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' सुर्खियों में रहता है। इस बार मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया की चर्चा हो रही है, जो एक प्रतिभागी का गाना सुनकर रो पड़े। उन्होंने ना सिर्फ कंटेस्टेंट सायली कांबले की जमकर तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि उनका गाना सीधे दिल तक छू गया। आने वाले HR स्पेशल एपिसोड का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है।

सोनी टीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें सायली कांबले सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' के हिट गाने 'क्योंकि इतना प्यार तुमको' को गाती दिखाई दे रही हैं। उनका गाना सुनकर हिमेश अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वहीं, नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ और अनु मलिक भी परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद खड़े होकर ताली बजाते हैं। 

TRP लिस्ट से 'इंडियन आइडल' हुआ बाहर, 'सुपर डांसर 4' ने मारी एंट्री, लेकिन नंबर 1 पर है ये सीरियल

आपको बता दें कि HR स्पेशल एपिसोड में हिमेश रेशमिया के गानों का सुरूर चढ़ेगा। वो खुद 'आपकी कशिश.. ' गाना गाते दिखाई देंगे। 

आप इन एपिसोड को शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे देख सकते हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement