Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Indian Idol: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले कंटेस्टेंट पवनदीप, बताया इसे खास पल

Indian Idol: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले कंटेस्टेंट पवनदीप, बताया इसे खास पल

अपने राज्य उत्तराखंड को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले पवनदीप को घर लौटने के बाद राज्य के सीएम तीरथ सिंह रावत से मिलने का भी मौका मिला। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2021 18:19 IST
Indian Idol, Pawandeep
Image Source : INSTAGRAM/PAWANDEEP__ARUNITA__ Indian Idol: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले कंटेस्टेंट पवनदीप, बताया इसे खास पल

मशहूर टेलीविजन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के लोकप्रिय प्रतियोगी पवनदीप राजन ने अपनी व्यस्त शूटिंग से समय निकालकर उत्तराखंड के चंपावत में अपने घर का दौरा किया है। अपने राज्य को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले पवनदीप को घर लौटने के बाद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत से मिलने का भी मौका मिला। उन्होंने इंडियन आइडल की अपनी आगे की जर्नी के लिए अपने राज्य के सीएम का आशीर्वाद मांगा और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें एक शॉल भी भेंट की गई।

पवनदीप राजन ने कहा, "मैं अपने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हूं। इंडियन आइडल 12 के मंच ने वास्तव में मुझे जितना सोचा था उससे कहीं अधिक दिया है। यह सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है। लोकप्रियता और सम्मान के साथ-साथ लोगों के प्यार के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। मेरे लिए, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने का यह क्षण बहुत खास है और मेरी यादों में ये हमेशा के लिए रहेगा।''

दरअसल, इंडियन आइडल की टीम पिछले दो महीने से दमन में बायो बबल में शूटिंग कर रही थी। इस वजह से उन्हें अपने परिवार से मिलने का मौका नहीं मिल पाया है। अब महाराष्ट्र में शूटिंग की मंजूरी मिलने के बाद आइडल की पूरी टीम मुंबई लौट आई है। हालांकि, इंडियन आइडल 12 टीम के पास लगभग एक महीने के एपिसोड की सीरीज है, क्योंकि वे एक के बाद एक दो एपिसोड शूट करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement