Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Indian Idol 12 के अपकमिंग एपिसोड में आशा भोसले होंगी स्पेशल गेस्ट, कंटेस्टेंट्स को देंगी सुर का ज्ञान

Indian Idol 12 के अपकमिंग एपिसोड में आशा भोसले होंगी स्पेशल गेस्ट, कंटेस्टेंट्स को देंगी सुर का ज्ञान

इंडिया आइडल में आने वाले एपिसोड में आशा भोसले स्पेशल गेस्ट होंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 07, 2021 13:41 IST
indian idol 12
Image Source : INDIA TV इंडियन आइडल 12 

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड में ‘क्वीन ऑफ इंडीपॉप’ सिंगर आशा भोसले आने वाली हैं। उनकी मौजूदगी में कंटेस्टेंट, लेजेंड्री गायिका के गाए हुए  गाने मंच पर पेश करेंगे। इससे पहले भी आशा भोसले कई बार इंडियन आइडल में आ चुकी हैं। और अब तक शो के इस सीजन में कई बार कंटेस्टेंट्स ने आशा भोसले के गाने मंच पर पेश किए हैं। लेकिन, उनकी मौजूदगी में परफॉर्म करना इन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग होगा। 

सभी कंटेस्टेंट्स को अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ आशा भोसले उन्हें सुर की बारीकियां भी सिखाएंगी, जो आगे चलकर उन्हें काम आएंगी। साथ ही मंच पर पुराने किस्से और कहानियों को भी याद किया जाएगा। धीरे-धीरे यह सिंगिंग रियलिटी शो अपने ग्रैंड फिनाले की और बढ़ रहा है। आपने वाले हफ्ते में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा। फिलहाल इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट का भविष्य जनता के हाथ में है और इसलिए सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए आइडल के कंटेस्टेंट हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। 

दिलीप कुमार ने नाम है सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिस्ट में शामिल है ये बड़ें अवॉर्ड

शण्मुखप्रिया की परफॉर्मेंस पर होगी सबकी नजर  

आशा भोसले शण्मुखप्रिया की गायिकी और उनके परफॉर्मेंस पर किस तरह का रिएक्शन देती हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि कुछ हफ्ते पहले उनका गाना गाने की वजह से वह काफी बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं। दरअसल इंडियन आइडल 12 में मेहमान बनकर आईं हुई जीनत अमान के सामने शण्मुखप्रिया ने उनकी फिल्म का मशहूर गाना ‘चुरा लिया है’ मंच पर पेश किया था, इस गाने को आशा भोंसले ने गाया था और आरडी बर्मन द्वारा कंपोज किया गया था। यह गाना 1973 में आई हुई फिल्म यादों की बारात का हिस्सा था। जब शण्मुखप्रिया ने यह गाना अपने अंदाज में गाना गाया तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। 

दिलीप कुमार के निधन से शोक में बॉलीवुड, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख

पिछले हफ्ते आएं थे शत्रुघ्न सिन्हा

आइडल के मंच पर पिछले हफ्ते बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ आएं थे। दोनों पत्नी-पत्नी ने आइडल के कंटेस्टेंट की खूबी हौसला अफजाई किया। इतना ही नहीं इस हफ्ते होने वाला एलिमिनेशन भी अगले हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। 

पढ़ें एंटरटेनमेंट की अन्य खबरें- 

केजीएफ चैप्टर 2 की जल्द सामने आने वाली है नई रिलीज डेट, रवीना टंडन ने शेयर की पोस्ट

सायरा बानो दिलीप कुमार से तब से प्यार करती हैं, जब से वह खुद को जानती हैं: फैसल फारूकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement