Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Indian Idol 12 New Promo: पवनदीप राजन का गाना सुन भड़के अनु मलिक, बीच परफॉर्मेंस में छोड़ा शो !

Indian Idol 12 New Promo: पवनदीप राजन का गाना सुन भड़के अनु मलिक, बीच परफॉर्मेंस में छोड़ा शो !

जब पवनदीप राजन गाना शुरू करते हैं तो अनु मलिक के हावभाव देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें गाना पसंद नहीं आया। इसके बाद वो बीच में ही उठकर जाने लगते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 20, 2021 14:20 IST
indian idol 12 new promo anu malik pawandeep rajan
Image Source : INSTAGRAM: PAWANDEEPRAJAN/ANUMALIKMUSIC Indian Idol 12 New Promo: पवनदीप राजन का गाना सुन भड़के अनु मलिक, बीच परफॉर्मेंस में छोड़ा शो !

पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस हफ्ते खूब धमाल और धमाका देखने को मिलेगा। इस वीकेंड शो में अनु मलिक और उदित नारायण बतौर गेस्ट नज़र आएंगे। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स दोनों को इंप्रेस करते दिखाई देंगे। इस बीच एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनु मलिक काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। 

सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि जब पवनदीप राजन गाना शुरू करते हैं तो अनु मलिक के हावभाव देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें गाना पसंद नहीं आया। इसके बाद वो बीच में ही उठकर जाने लगते हैं। 

अनु मलिक की 'इंडियन आइडल' में एक बार फिर होगी वापसी? इस बार निभाएंगे ये भूमिका

पवनदीप राजन ने 'रिफ्यूजी' फिल्म के गाने 'पंछी नदियां पवन के झोंके' गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग खूब वाहवाही करते हैं, लेकिन अनु मलिक को उठकर जाते देख सभी हैरान हो जाते हैं। 

आपको बता दें कि अनु मलिक साल 2019 में 'इंडियन आइडल' में बतौर जज नज़र आए थे, लेकिन उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। इस बार वे 90वें स्पेशल वीकेंड एपिसोड में नज़र आएंगे। 

अनु मलिक इंडियन आइडल के सीजन 1 से लेकर कई सीजन जज कर चुके हैं। हालांकि, 10वें सीजन में उन्हें जावेद अली से रिप्लेस कर दिया गया था, क्योंकि उन पर मीटू के तहत कई आरोप लगे थे। इसके बाद उन्होंने सीजन 11 में वापसी की, लेकिन सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित द्वारा उनके खिलाफ ट्वीट के बाद उन्हें फिर से हटा दिया गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement