Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया 'शादी का शगुन', हैरान सिंगर ने इमोशनल होकर छू लिए पैर

Watch: नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया 'शादी का शगुन', हैरान सिंगर ने इमोशनल होकर छू लिए पैर

इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर की फिल्मों के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 25, 2021 10:34 IST
indian idol 12 neetu kapoor gives shadi ka shagun to neha kakkar
Image Source : INSTAGRAM Watch: नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया 'शादी का शगुन', कहा- ये मेरे और ऋषि जी की तरफ से...

सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इस स्पेशल एपिसोड में उनकी वाइफ नीतू कपूर शामिल होंगी। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि जज नेहा कक्कड़ को नीतू शादी का शगुन भी देती हैं, जिसे देखकर नेहा हैरान रह जाती हैं। 

इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर की फिल्मों के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके प्रोमो में दिखाया गया है कि 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे..' गाने पर नीतू कपूर की एंट्री होती है। वो होस्ट आदित्य नारायण के साथ इस गाने पर अपने कदम थिरकाती हैं। 

IRST LOOK: नेहा कक्कड़ के गाने में साथ दिखेंगे बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला

इसके बाद वो कहती हैं, 'आज मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। आज हम उदास नहीं होंगे। मैं ऋषि जी और उनके साथ मेरी यादों का जश्न मनाना चाहती हूं। मैं यहां सालों बाद अकेले आई हूं। पिछली बार पति के साथ आई थी। अभी अकेली हूं तो थोड़ी हिम्मत चाहिए थी। इसलिए आ गई हूं तो अब एन्जॉय करते हैं।'

नीतू कपूर जब सीट पर जाकर बैठती हैं तो नेहा कक्कड़ उनके कान के नीचे काला टीका लगाती हैं। इसी दौरान नीतू कहती हैं कि 'जब शादी के बाद किसी से पहली बार मिलते हैं तो उसे शगुन देते हैं।' गिफ्ट देकर नीतू बोलती हैं, 'ये मेरे और ऋषि जी की तरफ से शगुन है।' शगुन देखकर नेहा हैरान रह जाती हैं और तुरंत नीतू के पैर छूती हैं। 

आपको बता दें कि नेहा ने पिछले साल 24 अक्टूबर को सिंगर रोहनप्रीत संग ब्याह रचाया था।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement