Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Indian Idol 12 के मेकर्स ने लिया अहम फैसला, पूरी टीम की कर दी 'घर वापसी'

Indian Idol 12 के मेकर्स ने लिया अहम फैसला, पूरी टीम की कर दी 'घर वापसी'

Indian Idol 12 के मेकर्स ने शो के पूरी टीम को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। ये फैसला अचानक लिया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 26, 2021 15:03 IST
indian idol 12
Image Source : INSTAGRAM/INDIANIDOLS12 इंडिया आइडल के कंटेस्टेंट  

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने की नौबत आई। ऐसे में इसका असर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है, शो की शूटिंग्स को भी रोक दिया गया है, कई शोज बंद होने की कागार पर हैं। तो कई लोकेशन चेंज कर शूटिंग करने पर मजबूर हैं। टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 भी इन्हीं शोज में शामिल है।

लॉकडाउन के चलते इंडियन आइडल 12 के मेकर्स ने पूरी टीम के साथ दमन में शूटिंग की। इसके लिए पूरी टीम को मुंबई से दमन शिफ्ट किया गया।  ऐसे में दमन में शो के मेकर्स ने पूरे एक महीने के बैकअप के तौर एपिसोड्स की शूटिंग पूरी कर ली है। शूट पूरा होने के बाद टीम मुंबई लौट आई है। एडवांस में शूटिंग पूरी होने के कारण शो के मेकर्स ने पूरी टीम को एक ब्रेक दे दिया है। अब मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद ही शो की भी शूटिंग शुरू होगी। 

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट ने कुमार सानू का गाया ऐसा गाना कि भड़क गए फैंस, कहा: अच्छे-खासे सॉन्ग को बर्बाद कर दिया...

आदित्य नारायण ने साझा की जानकारी

इसकी जानकारी इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने दी है, जो बीते कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं।  ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, 'दमन में हमारी टीम 4 दिन में कुल 8 एपिसोड शूट करती थी। हमारे पास एक महीने तक का पूरा कंटेंट है। हम महाराष्ट्र सरकार के अनलॉक का इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मुंबई में रहना ही ठीक है। ' 

बता दें कि इंडियन आइडल 12 में फिलहाल 9 सिंगर्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सवाई भाट, आशीष कुलकर्णी, मोहम्मद दानिश, सायली काबंले, निहाल तारो, शनमुख प्रिया और अंजलि गायकवाड़ शामिल हैं। इस समय शो में पावर प्ले नियम चल रहा है। इसकी वजह से बीते कई हफ्तों से शो में कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं हुआ है। 

पढ़ें टीवी की बड़ी खबरें- 

Indian Idol 12: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से खुश होकर सुखविंदर सिंह ने दिया टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ

Indian Idol 12: जया प्रदा का खुलासा - 'दे दे प्यार दे' गाने की शूटिंग के वक्त जल गए थे अमिताभ के हाथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement