Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP लिस्ट में पहुंचा 'इंडियन आइडल 12' तो शनमुखप्रिया, पवनदीप सहित अन्य कंटेस्टेंट ने मनाया जश्न

TRP लिस्ट में पहुंचा 'इंडियन आइडल 12' तो शनमुखप्रिया, पवनदीप सहित अन्य कंटेस्टेंट ने मनाया जश्न

शो के कंटेस्टेंट्स शनमुखप्रिया, पवनदीप राजन, अंजली गायकवाड, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश , अरुणिता कांजीलाल, आशीष कुलकर्णी, सवाई भट्ट, सायली कांबले ने मिलकर साथ में जश्न मनाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 04, 2021 11:49 IST
Indian Idol 12 in trp list Shanmukhapriya Pawandeep and others celebrate watch
Image Source : INSTAGRAM: FREMANTLEINDIA TRP लिस्ट में पहुंचा 'इंडियन आइडल 12' तो शनमुखप्रिया, पवनदीप सहित अन्य कंटेस्टेंट ने मनाया जश्न 

सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों चर्चा में है। शो में कंटेस्टेंट्स की तारीफ को लेकर विवाद अभी चल ही रहा है। इस बीच प्रतिभागियों के लिए खुशी की बात ये है कि दर्शक शो को पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि ये पिछले हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में पूरी टीम ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज सामने आई हैं। 

शो के कंटेस्टेंट्स शनमुखप्रिया, पवनदीप राजन, अंजली गायकवाड, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश , अरुणिता कांजीलाल, आशीष कुलकर्णी, सवाई भट्ट, सायली कांबले ने मिलकर साथ में जश्न मनाया। साथ में केक भी काटा। 

TRP List: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने दी अनुपमां का को मात, मुंह के बल गिरा ये सीरियल

उनके इस सेलिब्रेशन के कैप्शन में लिखा गया- 'रोमांस बिल्कुल हवा में है। इंडियन आइडल के रोमांस स्पेशल एपिसोड को 3.2 रेटिंग मिली। सुपर ग्रेटफुल। हम आपके प्यार और सपोर्ट के बिना ये नहीं कर पाते। कंटेस्टेंट्स, जजों और शो पर हफ्ते दर हफ्ते प्यार लुटाने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।'

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो इस बार मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या बतौर गेस्ट नज़र आएंगे। वो कंटेस्टेंट्स के साथ जुगलबंदी भी करते दिखाई देंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail